My job alarm

9 जिलों को जोड़ेगा 380 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वे, Ghaziabad से Kanpur का सफर होगा आसान

Ghaziabad-Kanpur Expressway - देश को तेज़ गति देने के लिए विभिन्न स्थानों पर एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में गाजियाबाद और कानपुर के बीच एक नया एक्सप्रेस वे (New Expressway) बनाया जाएगा। बता दें कि यह एक्सप्रेस वे 380 किलोमीटर लंबा होगा और 9 जिलों से होकर गुजरेगा।

 | 
9 जिलों को जोड़ेगा 380 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वे, Ghaziabad से Kanpur का सफर होगा आसान

My job alarm - Ghaziabad-Kanpur Expressway: देश को तेज़ गति देने के लिए विभिन्न स्थानों पर एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में गाजियाबाद और कानपुर के बीच एक नया एक्सप्रेस वे (New Expressway) बनाया जाएगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के यात्रियों की यात्रा सुगम होगी। यह एक्सप्रेस वे 380 किलोमीटर लंबा होगा और 9 जिलों से होकर गुजरेगा। इसके बन जाने से यात्रा का समय कम होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना न केवल परिवहन को सस्ता और तेज बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

380 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे-

उत्तर प्रदेश को 380 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे मिलने जा रहा है, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मार्ग पर इंडस्ट्रियल सेंटर (Industrial center) बनाए जाएंगे। प्रारंभ में यह एक्सप्रेस वे (expressway) 4 लेन का होगा, लेकिन भविष्य में इसे 6 लेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसका उत्तरी छोर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से जुड़ जाएगा और दक्षिणी छोर 62.7 किलोमीटर लंबे कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।

कितने जिले जुड़ेंगे?

इस एक्सप्रेस वे के बनने से गाजियाबाद, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और उन्नाव समेत 9 जिले जुड़ जाएंगे। वहीं, यातायात से जुड़ी जैसी परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा। अभी कानपुर से गाजियाबाद (Kanpur to Ghaziabad) का सफर करने में लगभग 7 घंटे 30 मिनट का समय़ लगता है। जबकि, इसके बनने के बाद गाजियाबाद से कानपुर का सफर सिर्फ 5 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा, यानी सफर में 2 घंटे का समय कम हो जाएगा।

आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस वे से हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा, क्योंकि यह एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे (Green field expressway) होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेस वे को 2026 तक पूरा किए जाने की संभावना है।

112 किलोमीटर का ग्रीन हाईवे-

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express way) के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। ये 112 किलोमीटर का ग्रीन हाईवे होगा, जो कानपुर के साथ करीब 96 गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम करेगा। यह पत्योरा डांडा, देवगांव, गहतौली, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा , पंधरी, पारा, रैपुरा, इटरा, चंद्रपुरा बुजुर्ग, इंगोहटा, अरतरा, परछा, करहिया, छिमौली और मदारपुर से होकर गुजरेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now