New Rules - 1 दिसंबर से लागू होने जा रहे है ये नए नियम, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
New Rules - हर महीने की पहली तारीख अपने साथ कई तरह के बदलाव लेकर आती है जो उपभोक्ताओं की वित्तीय स्थिति पर असर डालते हैं। 1 दिसंबर 2024 से भी कुछ नए नियम लागू होने वाले हैं, जो रसोई गैस, बैंकिंग, टेलिकॉम और पर्यटन से जुड़े हैं। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है इनके बारे में विस्तार से-
My job alarm - (New Rules) हर महीने की पहली तारीख को कई महत्वपूर्ण रेगुलेटरी बदलाव होते हैं, जो उपभोक्ताओं की वित्तीय स्थिति पर असर डालते हैं। 1 दिसंबर 2024 से भी कुछ नए नियम लागू होने वाले हैं, जो रसोई गैस, बैंकिंग, टेलिकॉम और पर्यटन से जुड़े हैं। ये बदलाव उपभोक्ताओं के खर्च और सेवाओं के अनुभव को प्रभावित करेंगे। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है इनके बारे में विस्तार से-
क्या बंद हो जाएगा ओटीपी?
संदिग्ध ओटीपी फ्रॉड का प्रमुख कारण बनते हैं, जिससे लोगों के बैंक खाते खाली हो जाते हैं। स्कैमर्स का पता लगाना मुश्किल है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टेलिकॉम कंपनियों को मैसेज ट्रेसबिलिटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मैसेज के स्रोत का पता लगाया जा सके। यदि कंपनियां इस नियम का पालन नहीं करती, तो उपयोगकर्ताओं को ओटीपी प्राप्त करने में समस्या हो सकती है या देरी हो सकती है।
मालदीव की सैर होगी महंगी-
मालदीव भारतीय सैलानियों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, लेकिन अब वहां की यात्रा महंगी होने वाली है। अब इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क $30 (2,532 रुपये) से बढ़कर $50 (4,220 रुपये) हो जाएगा। वहीं, बिजनेस-क्लास के यात्रियों को $60 (5,064 रुपये) के बजाय $120 (10,129 रुपये) का शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, प्रथम श्रेणी के यात्रियों को $90 (7,597 रुपये) की जगह $240 (20,257 रुपये) का भुगतान करना होगा। निजी जेट यात्रियों को $120 (10,129 रुपये) की बजाय $480 (40,515 रुपये) देना होगा।
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव-
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं, और यह प्रक्रिया 1 दिसंबर को भी जारी रहेगी। हाल के महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों (gas-cylinder) में कई बार संशोधन किया गया है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत स्थिर है। इसके अलावा, तेल कंपनियां इसी दिन विमान ईंधन की कीमतों में भी बदलाव करती हैं, जिससे हवाई किराया या तो सस्ता या महंगा हो जाता है।
क्रेडिट कार्ड के भी बदलेंगे नियम-
1 दिसंबर से यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या को सीमित करेगा। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने रेगालिया क्रेडिट कार्ड (credit card) के लिए लाउंज एक्सेस नियम बदल दिए हैं। नए नियम के अनुसार, यूजर्स को हर तिमाही 1 लाख रुपये खर्च करना होगा। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी अपने उपयोगकर्ताओं के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नियमों और क्रेडिट कार्ड शुल्क में संशोधन किया है।