My job alarm

Savings Account पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

Savings Account Interest Rates : हर कोई अपनी कमाई से कुछ बचत जरूर करता है। इसे सेव रखने के लिए अधिकतर लोगों के द्वारा बैंक में बचत खाता खुलवाया जाता है। इसी बचत खाते में जमा पैसे पर आपको ब्याज भी मिलता है। ये ब्याज दर अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ही होती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बैंकों (bank news) के बारे में बताने वाले है जो कि सेविंग आउंट पर बेहतरीन ब्याज ऑफर कर रहे है। तो देर किस बात की, आइए जल्दी से चेक कर लें लिस्ट...
 | 
Savings Account पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

My job alarm - (Interest on Savings Accounts)  देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति  होगा जिसका कि बैंक में सविंग खाता (bank saving account)  नही होगा। हर कोई नौकरी शुरू करने के साथ ही खाता खुलवाने का काम सबसे पहले करता है। भारत में पब्लिक और प्राइवेट दोनो तरह के बैक मौजूद है। इन दोनों ही टाइप के बैकों में सेविंग खाते की सुविधा दी जाती है। इसी के साथ ही इन सेविंग खातों में जमा रकम पर ग्राहकों को ब्याज भी दिया जाता है। सेविंग्स अकाउंट्स पर आमतौर पर इंटरेस्ट रेट 2.60 फीसदी (interest rates on saving account)  से लेकर 8 फीसदी तक सालाना होती है और यह अकाउंट में मेनटेन बैलेंस पर निर्भर करती हैं।


बचत खाता खुलवाने वाले जान लें ये बात

इन दिनों में अगर आप भी बैंक में अपना बचत खाता खुलवाने (how to open bank account) जा रहे है तो पहले आपको कुछ चीजों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। पहले यह जरूर जान लें कि कौन से बैंक सेविंग्स अकाउंट पर कितना इंटरेस्ट देते हैं। खाता खुलवाने से पहले सेविंग्स अकाउंट्स पर दिए जाने वाली इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दर (Interest rates) और स्पेसिफिक अकाउंट फीचर्स को जरूर समझ लें। यहां कई बैंकों की ओर से दी जाने वाली ब्याज दरों और उनके सेविंग्स ऑप्शन के बारे में जानकारी दी गई है।


देश के टॉप बैंकों की लेटेस्ट सेविंग्स अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट


कई बैंक कम इंटरेस्ट रेट के ऑफर देते हैं। यहां पर उन बैंकों की लिस्ट है जो एक लाख रुपये तक की सेविंग्स पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट (interest rates list of different banks)  देते हैं-

 

बैंकों के लिस्ट   इंटरेस्ट रेट
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 3.50 फीसदी सालाना
आरबीएल बैंक लिमिटेड  4.25 फीसदी सालाना
यस बैंक  3.00 फीसदी सालाना
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 4.00 फीसदी सालाना
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 4.00 फीसदी सालाना
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 3.00 फीसदी सालाना
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 3.51 फीसदी सालाना
इंडसइंड बैंक  3.50 फीसदी सालाना
ईएएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 3.50 फीसदी सालाना
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड 3.00 फीसदी सालाना


1-5 लाख रुपये के बीच डिपॉजिट पर कितना मिलेगा ब्याज


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बहुत से बैंक 1 लाख से 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर कॉम्पटेटिव इंटरेस्ट रेट (competitive interest rates) देते हैं। इस बात पर जरूर गौर करें कि किसी भी बैंक में 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट कारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से इंश्योर्ड होती है। अगर बैंक डिफॉल्ट होने की स्थिति में अकाउंट होल्डर  को इस लिमिट तक सुरक्षा दी जाती है। नीचे कुछ बैंक दिए गए हैं जो इस लिमिट के अंदर यानी 5 लाख रुपये के सेविंग अकाउंट (saving account) पर सबसे अधिक ब्याज देते हैं।

 

बैंक  इंटरेस्ट रेट
बंधन बैंक  6.00 फीसदी सालाना
इक्वाटास स्मॉल फाइनेंस बैंक  5.00 फीसदी सालाना
उज्ज्वल स्मॉल फाइनेंस बैंक  5.00 फीसदी सालाना
डीबीएस बैंक 7.00 फीसदी सालाना (4 से 5 लाख रुपये की अधिक बैलेंस पर)
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक  5.00 फीसदी सालाना (1 लाख से ज्यादा और पांच लाख तक बैलेंस पर)
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक  6.25 फीसदी सालाना
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक  5.00 फीसदी सालाना
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक  7.11 फीसदी सालाना (2 लाख से अधिक और 5 लाख रुपये तक के बैलेंस पर)
यस बैंक 4.00 फीसदी सालाना
आरबीएल बैंक 5.50 फीसदी सालाना (1 लाख रुपये से ज्यादा बैलैंस और 10 लाख रुपये तक के बैलैंस पर)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now