My job alarm

Home Loan की ईएमआई पर जल्द मिलेगी राहत, RBI का यह है मूड

Home Loan EMI : हर किसी का घर बनाने का सपना होता है। ऐसे में कई लोग घर लेने के लिए होम लोन ले लेते हैं और इसका भुगतान किस्तों में करते हैं। ऐसे में होम लोन वालों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल आरबीआई (RBI)के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता की एमपीसी बैठक दो दिन चलने वाली है। इस बात को लेकर लोगों में चर्चाएं हैं कि होम लोन ईएमआई (home loan EMI kab kam hogi)पर जल्द राहत मिल सकती है, लेकिन आपकी लोन EMI सस्ती होगी या महंगाई का बोझ बढ़ेगा इसका फैसला जल्द ही लिया जाएगा। आइए जानते हैं इस बार में खबर के माध्यम से विस्तार से।

 | 
Home Loan की ईएमआई पर जल्द मिलेगी राहत, RBI का यह है मूड

My job alarm - भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक हाल ही में होने वाली है। इस बैठक से लोग रेपो रेट में कटौती की उम्मीद लगाए हुए हैं, क्योंकि रेपो रेट (RBI Repo Rate) में कटौती होने पर लोगों के लोन की ईएमआई कम हो जाएगी।फिलहाल तो रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बनी हुई है। लेकिन  एमपीसी की इस बैठक(RBI MPC Meeting kab hai) के दौरान उधारकर्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि इस बैठक में रेपो रेट घटेंगे या महंगाई का बोझ बढ़ेगा।

 

 

इस दिन तक होगी एमपीसी की मीट‍िंग-

आरबीआई के (reserve bank of india) गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय MPC (Monetary Policy Committee) की बैठक 4 से 6 दिसंबर, 2024 (RBI MPC ki bethak) को होने वाली है। आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक के दौरान ल‍िये गए फैसलों की जानकारी 6 दिसंबर को गवर्नर द्वारा दी जाएगी। अपडेट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि आरबीआई जल्द ही मुख्‍य ब्‍याज दर को कम करना शुरू कर देगा, लेकिन केंद्रीय बैंक के पास इस बार बहुत कम ऑप्‍शन होंगे।


 ऐसा इसलिए है क्योंकि खुदरा महंगाई दर फ‍िर से 6 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। मौजूदा समय में महंगाई खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल की वजह से बढ़ रही है तो इस महंगाई के चलते रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 से रेपो रेट (repo rate kab kam hogi) को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

अगले वित्त वर्ष में मिल सकती है राहत-


इन सबके बारे में कुछ एक्सपर्टस का कहना है कि रेपो रेट में कुछ राहत फरवरी 2025 में जाकर ही मिल सकती है। बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ ने कहाकि ग्‍लोबल माहौल में उतार-चढाव और बढती महंगाई को देखते हुए रेपो रेट (Repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी कि अभी तो यही उम्‍मीद की जा रही है क‍ि रेपो रेट 6.5 प्रत‍िशत के पुराने स्‍तर पर ही कायम रह सकता है। उनका कहना है कि महंगाई और GDP दोनों के लिए आरबीआई के अनुमानों में बदलाव होगा, क्योंकि महंगाई दर दिन प्रतिदिन बढती जा रही है और अब तक आरबीआई (RBI) के तीसरी तिमाही के पूर्वानुमान  से ज्‍यादा रही है।

GDP ग्रोथ रही बेहद कम-

हालांकि महंगाई ज्यादा रही है, लेकिन जीडीपी ग्रोथ (gdp growth rate) दूसरी तिमाही में उम्मीद से  काफी कम रही है। इक्रा की चीफ इकोनॉम‍िस्‍ट का कहना है कि अक्टूबर 2024 में उपभोक्ता कीमतों पर बेस्‍ड महंगाई दर छह प्रतिशत को पार कर गई है। ऐसे में अभी तो यही उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर 2024 की बैठक में एमपीसी (RBI MCP latest news) अभी इसे पुराने लेवल पर ही बना कर रखेगी। 
उनका यह भी अनुमान है कि एमपीसी अगले हफ्ते वित्त वर्ष 2024-25  में रेपो रेट में बदलाव कर सकती है। अगले वित्त वर्ष में अपने वृद्धि पूर्वानुमान को कम करेगी। अगर आने वाले दिनों में महंगाई कम होती है तेा फरवरी 2025 में रेपो रेट में कटौती की जा सकती है। इससे आम लोग इस बात की आस लगाए बैठे हैं कि आखिर उन्हें इस बढ़ी हुई महंगाई और होम लोन ईएमआई (Home Loan EMI updates) से कब निजात मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now