My job alarm

Car Loan के लिए होना चाहिए इतना सिबिल स्कोर, नहीं तो बैंक कर देगा मना

Car Loan tips : आजकल हर कोई अपने परिवार के लिए सुख-सुविधाएं बढ़ाना चाहता है। प्रोपर्टी खरीदने के साथ ही कार खरीदना भी हर किसी का सपना होता है, लेकिन महंगाई के चलते घरेलू खर्च में ही उनकी कमाई चली जाती है। इस कारण कई लोग इस सपने को पूरा करने के लिए कार लोन (car loan kaise milega) का सहारा लेते हैं। आपको बता दें कि कार लोन लेने के लिए भी उचित रेंज तक सिबिल स्कोर की जरूरत होती है। इससे कम सिबिल स्काेर होने पर बैंक आपको कार लोन देने से मना कर सकता है। आइये जानते हैं कार लोन के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर।

 | 
Car Loan के लिए होना चाहिए इतना सिबिल स्कोर, नहीं तो बैंक कर देगा मना

My job alarm - (Car loan news): अभी नया साल आने वाला है, ऐसे मौके पर कई लोग कार खरीदने का प्लान भी करते हैं। आपके लिए नई खुशियों को घर लाने का एक अच्छा मौका है। अगर आप आर्थिक स्थिति से कार खरीदने योग्य नहीं भी हैं तो आपको चिंता करने की काेई जरूरत नहीं है। अगर आपका सिबिल सकोर अच्छा (good cibil score) है तो आप कार लोन लेकर परिवार की खुशियां दोगुनी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कार लाेन लेने के लिए कितने सिबिल सकोर की जरूरत होती है।


क्याें लेते हैं लोग कार लाेन-

हर किसी की आर्थिक स्थिति कार खरीदने योग्य भी नहीं होती, तो ऐसे में वह लाेन लेने के लिए सोचते हैं। कई बार कार खरीदते समय लोगों के पास बचत के पैसे भी कम पड़ जाते हैं। ऐसे में लोगों को कार खरीदने के लिए कार लोन (car loan) का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, कार लोन लेना भी कोई आसान काम नहीं है। इसमें आपकी क्रेडिट हिस्ट्री से लेकर सिबिल स्कोर, आपका वेतन कितना है आदि चीजों को देखा जाता है। वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर खराब (cibil score) होता है तो इस स्थिति में आपके कार लोन के आवेदन को रद्द कर दिया जाता है।

कार लोन लेने के लिए हर किसी का सवाल -

कई लोग यह जानना चाहते हैं कि कार लोन के लिए सिबिल स्कोर (cibil score for car loan) कितना होना चाहिए। यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि लोन प्राप्त करने के लिए अच्छे सिबिल स्कोर (car loan ke liye kitna cibil score hona chahiye) की क्या अहमियत है और इसके लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए।


इन बातों पर भी निर्भर करता है लोन मिलना-

कार लोन के लिए जरूरी न्यूनतम सिबिल स्कोर अलग-अलग बैंकों की नीतियों, आपकी आय, पहले से चल रहे लोन, नौकरी की स्थिरता, और डाउनपेमेंट की राशि (car lete time kitni downpayment krni hoti hai) जैसे कई पहलुओं पर निर्भर करता है। इन सभी फैक्टरों का मूल्यांकन करके ही यह तय किया जाता है कि आपको लोन मिलने की संभावना कितनी है।

इतने से ज्यादा होना चाहिए सिबिल स्कोर-

अधिकांश कार लोन देने वाली संस्थाएं उन ग्राहकों को प्राथमिकता देती हैं जिनका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि केवल अच्छा सिबिल स्कोर (cibil score) ही कार लोन प्राप्त करने के लिए काफी है। इसके अलावा भी कई अन्य कारक होते हैं, जैसे आपकी आय, नौकरी की स्थिरता, और अन्य वित्तीय स्थिति, जो लोन मिलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस स्थिति में अधिक ब्याज दर पर मिलता है लोन-

कार लोन मिलने के लिए केवल सिबिल स्कोर ही नहीं, बल्कि कई अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम (kitne cibil score par jaldi loan milta hai) है, तो भी आपको लोन मिल सकता है, लेकिन इस स्थिति में ब्याज दरें ज्यादा हो सकती हैं। इसका मतलब है कि आपको लोन चुकाने के दौरान ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now