My job alarm

2000 के नोटों की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये क्या कहा RBI ने

RBI Update :भारत देश में नया नोट लॉन्च करना हो या फिर पुराने नोट को चलन से बाहर करना हो ये दोनों ही फैसले भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई और सरकार द्वारा मिलकर लिया जाता है। 19 मई को आरबीआई व सरकार की ओर से 2000 के नोटों को बंद कर दिया गया था। इसे काफी समय भी हो गया है। अब आरबीआई की ओर से 2000 के नोटों की वापसी (RBI update for 2000 rupee note) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं - 

 | 
2000 के नोटों की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये क्या कहा RBI ने 

My job alarm - (RBI Guidelines) 2000 का नोट अब शायद ही किसी के पास हो। फिर अगर आपके पास 2000 का नोट है तो आपके लिए यह बहुत काम की खबर है। आरबीआई (reserve bank of india) की ओर से अब इन नोटों की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके तहत आरबीआई ने इस नोट को लेकर कई तरह की जानकारी भी साझा की है। जिन लोगों के पास ये नोट अब भी बचे हुए हैं, वे फटाफट यह काम कर लें। अगले माह दिसंबर में फिर से इस नोट को लेकर नया अपडेट जारी होने की उम्मीद है।

 

 

जानिये कब बंद किया था 2000 का नोट

 


केंद्र सरकार की ओर से ऐलान किए जाने के बाद RBI ने पिछले साल 19 मई को को 2000 रुपये के नोट को बंद (2000 ka note kab band hua tha)करने की घोषणा की थी। उस समय यानी 19 मई 2023 तक कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट देश में प्रचलन में थे। इन नोटों को बंद करने की घोषणा करने के साथ ही इन्हें बैंकों में जमा कराने के अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2023 भी घोषित की गई थी। 

 

अब तक 2000 के इतने नोट आ चुके वापस


इस साल अक्टूबर माह में इन नोटों के आरबीआई (RBI guidelines for 2000 note) तक पहुंचने के आंकड़े जारी किए गए।  31 अक्टूबर, 2024 को 6,970 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही प्रचलन में रह गये थे, बाकी आरबीआई को वापस मिल चुके हैं। आरबीआई के अनुसार अब तक 98 प्रतिशत से ज्यादा नोट वापस आ चुके हैं। 

2000 रुपये के नोट कहां जमा करें


अब भी अगर आपके पास यह नोट है तो आप इसे जमा करा सकते हैं, लेकिन अब यह बैंकों की बजाय आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा (2000 ka note kaha jma kraye) करा सकते हैं। पूरे देश में लोगों की सुविधा को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में इन आरबीआई कार्यालयों को स्थित किया गया है। इसके अलावा अगर आप वहां भी जाने में असमर्थ हैं तो पोस्ट ऑफिस में भी इन नोटों को जमा कराया जा सकता है। भारतीय डाक विभाग (india post office) की ओर से यह सुविधा दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now