Income Tax विभाग ने बताई घर में कैश रखने की लिमिट, इससे ज्यादा मिला तो होगा एक्शन
Rules for cash at home : हर एक व्यक्ति अपनी जरूरतों के हिसाब से घर पर कैश रखता है। ऐसे में अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि वो अपने घर पर किस लिमिट तक कैश रख सकते हैं। आपको बता दें कि इनकम टैक्स ने घर में कैश रखने की एक लिमिट सेट की है। अगर आप इस लिमिट से ज्यादा कैश घर पर रखते हैं तो आपको इनकम टैक्स रैड का सामना करना पड़ सकता है।
My job alarm - (cash rules for peoples): आज के समय में जहां डिजिटल पेमेंट का चलन काफी ज्यादा हो गया है, वहीं कई ऐसे भी लोग होते हैं जो टैक्स से बचने के लिए ज्यादातर ट्रांजेक्शन कैश में ही करते हैं। कैश से पेमेंट करने के लिए वे लोग अपने घर में कैश (Limit of keeping cash at home) को रखते हैं। कई लोगों को इस नियम का पता ही नहीं होता कि वे कितने कैश को घर पर स्टोर कर सकते हैं।
इनकम टैक्स विभाग के नियमानुसार इसकी भी एक सीमा होती है। अगर किसी घर में एक लिमिट से ज्यादा कैश पाया जाता है तो कभी भी इनकम टैक्स विभाग (income tax department rules for cash at home) की टीम आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकती है। इससे आपकी परेशानियां बढ़ जाएंगी, इसलिए बेहतर है कि पहले ही इन नियमों के बारे में जान लिया जाए।
नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
अगर आप अपने घर में कैश रखते हैं तो इससे पहले आपको कैश रखने की लिमिट को जान लेना चाहिए। आमतौर पर आप अपने घर में जितना कैश डिपाजिट (cash deposit rules) करना चाहें, उतना कैश रख सकते हैं। लेकिन इस कैश को रखने के कुछ नियम होते हैं। अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन अगर आप इन नियमों का उलंघन्न करते हैं तो ये आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है और इनकम टैक्स विभाग (income tax rules) की कार्रवाई का सामना भी आपको करना पड़ सकता है।
कैश का सोर्स पता होना है जरूरी
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के नियम के अनुसार अगर आप घर में जमा किये पैसे का वैलिड सोर्स जानते हैं तो तमाम पचड़ों से बच सकते हैं। इसमें कैश के डॉक्यूमेंट खासतौर से शामिल हैं। इसका मतलब ये है कि आपके पास इस बात का प्रूफ होना चाहिए कि आपके पास ये पैसे कहां से आए हैं। अगर आपने इन पैसों को सही व वैध सोर्स से कमाया है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इस बारे में सही व उचित सोर्स की जानकारी अपने पास रखें व इससे संबंधित कागजात भी फाइल में रखें।
जानकारी के न होने पर बढ़ती हैं मुश्किलें
अगर आपके घर में इनकम टैक्स की रेड (income tax raid) पड़ जाती है और आप घर में रखे कैश का सही तरह से हिसाब नहीं दे पाते हैं तो ऐसी परीस्थिति में जांच एजेंसी आपके ऊपर भारी जुर्माना लगा सकती है। इनकम टैक्स के नियमों (income tax rules) में अब काफी बदलाव भी किया गया है। नए नियमों के मुताबिक अगर जांच के दौरान आपके पास अघोषित नकदी को बरामद किया जाता है तो जितना कैश आपके पास पाया जाता है, उस कैश पर आपको 137 प्रतिशत तक टैक्स देना पड़ सकता है। यानी एक तरह से वह पूरी राशि आपके हाथ से चली जाएगी।
जानिये क्या होती है टैक्स चोरी
अगर किसी व्यक्ति के पास कैश मौजूद है और उस जमा कैश (ghar par cash rkhne ke niyam) की जानकारी आपने आईटीआर विभाग को दी है तो ऐसे में आपके कैश को जब्त नहीं किया जा सकता। लेकिन अगर इन पैसों को लेकर इनकम टैक्स विभाग को कोई शंका हाेती है या कुछ गड़बड़ पाई जाती है तो उस व्यक्ति पर इनकम टैक्स की रेड पड़ सकती है। इनकम टैक्स रेड आयकर की धारा 132 के तहत की जाती है। ऐसे में इनकम टैक्स विभाग की टीम छापा मारकर (Income Tax Raid) घर से भारी मात्रा में बरामद कैश को जब्त कर सकती है।
कैश से जुड़ी इन बातों को जानना भी है जरूरी
नियमों के मुताबिक अगर आप बैंक में एक बार में 50,000 रुपये से ज्यादा कैश को क्रेडिट या डिपोजिट करते हैं तो ऐसी परिस्थिति में पैन कार्ड की एक कॉपी भी जमा करनी होगी। वहीं खरीदारी करते समय भी आप एक बार में 2 लाख से ज्यादा का पेमेंट कैश (cash payment rules) में नहीं कर सकते हैं। अगर आप कैश में 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की शॉपिंग करते हैं तो ऐसे में आपको पैन और आधार कार्ड दोनों की ही कॉपी को जमा करना होगा।