My job alarm

PM Kisan Yojna की 19वीं किस्त इस दिन होगी जारी, फटाफट निपटा लें ये काम

PM Kisan 19th Installment Date :सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत किसानों को चार-चार माह के अंतर पर साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। इससे खेती के कार्यों में किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है। अब तक इस योजना की 18 किस्त (PM Kisan ki agli kist kab aayegi)जारी हो चुकी हैं। आइए जानते हैं कब आएगी इस योजना की 19वीं किस्त और उससे पहले किसानों को कौन सा जरूरी काम निपटा लेना चाहिए।

 | 
PM Kisan Yojna की 19वीं किस्त इस दिन होगी जारी, फटाफट निपटा लें ये काम

My job alarm - (PM kisan yojna update) वैसे तो सरकार की ओर से किसानों को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi yojna) के तहत सालाना 6,000 रुपये किसानों के बैंक खातों में आते हैं।अब तक योजना से जुड़े लाभार्थियों को  कुल 18 किस्तों का लाभ मिल चुका है। जिसके बाद से किसान 19वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

 


इस महीने में जारी हो सकती है 19वीं किस्त-

 


किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त अक्टूबर में जारी की गई थी। इस योजना के तहत किस्त हर चार महीने में जारी की जाती हैं तो इसी को ध्यान में रखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 19वीं किस्त (PM Kisan New Update) का पैसा फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में आ सकता है। हालांकि अभी सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक (PM Kisan ki 19vi kist kab jari hogi) घोषणा नहीं की गई है।


लाभार्थी किस्त का स्टेटस ऐसे पता करें-

लाभार्थी अपनी किस्त की स्थिति को जांचने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan।gov।in) पर जाएं। इससे आपको अपनी किस्त का स्टेटस पता चलेगा। यह भी पता कर सकते हैं कि आपकी EKYC जैसी कोई प्रक्रिया (PM kisan yojna ki E-KYC kaise hogi)पेंडिंग है या नहीं, यानी किस्त खाते में आएगी या नहीं, इस बारे में भी पता कर सकते हैं।


वेबसाइट पर जाने के बाद ‘लाभार्थी स्थिति’ होमपेज पर जाएं और होमपेज पर जाकर, ‘लाभार्थी स्थिति’ टैब पर क्लिक(PM Kisan yojna ka status kaise check kre) करें।


टैब पर क्लिक करने पर अपना बायो डेटा दर्ज करें यानी की अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर प्रदान करें।


जैसे ही आप अपना विवरण जमा करते हैं तो तुरंत  आपकी किस्त की स्थिति यानी स्टेटस का पता लग जाएगा।


इस तरह करें पीएम किसान के लिए आवेदन-


अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर जाने के बाद ‘नया किसान पंजीकरण’ पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद अपना बायो डेटा डालें जैसे आधार नंबर, राज्य, जिला और अन्य प्रासंगिक व्यक्तिगत और बैंक जानकारी दर्ज (Apply for PM Kisan yojna)करें।
सारी जानकारी डालने के काद फॉर्म सबमिट करें और तुरंत प्रिंटआउट ले लें।


मोबाइल नंबर पीएम किसान से लिंक करने का तरीका-


अगर आप अपना मोबाइल नंबर पीए किसान योजना से लिंक कराना चाहते हैं तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाएं या https://pmkisan.gov.in पर लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ ऑप्शन का(Mobile number ko pm kisan yojna se kaise link kre) चुनाव करें
उसके बाद अपना पंजीकृत आधार नंबर दर्ज करें और नया मोबाइल नंबर प्रदान(method of linking mobile number with PM Kisan ) करें।
 सब करने के बाद सत्यापन के लिए अनुरोध सबमिट करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now