Success Story: नारियल के कचरे को इस्तेमाल में लाकर खडा कर दिया करोडों का बिजनेस
![Success Story: नारियल के कचरे को इस्तेमाल में लाकर खडा कर दिया करोडों का बिजनेस](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/5e2b90c19575b89c1c82234931dd4b75.jpg)
My job alarm - (Success Story) नौकरी-पेशे से अपनी जिदंगी अच्छे से तो जी जा सकती हैं लेकिन लग्जरी लाइफ जीने के लिए बिजनेस करना एक अच्छा रास्ता है। लेकिन अपना बिजनेस नए सिरे से शुरू करके कामयाब होना इतना आसान भी नहीं हैं। इसके लिए व्यक्ति को रातों की नींद त्यागनी पडती हैं। इसके साथ-साथ कड़ी मेहनत व आत्म सम्मान की भी जरूरत (Business Idea) होती हैं। देशभर ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया में ऐसे बहुत सारे उदाहरण होते हैं जिसमें लोगों ने बिना पैसे के अपनी कड़ी मेहनत से और अपनी समझदारी के बलबुते पर जीरो से शुरू करके अपने बिजनेस को करोडों तक पहुचांया है। इसी के चलते हम आपको केरल की रहनेवाली मारिया कुरियाकोस की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं कि कैसे उन्होनें नारियल के खराब हिस्से का इस्तेमाल करके करोडों का बिजनेस खडा कर दिया।
केरल की रहनेवाली मारिया कुरियाकोस ने बेकार (maria kuriakos thenga coco) समझकर फेंके जाने वाले नारियल के खोल से खूबसूरत प्रोडक्ट्स (Waste Product To Business) बनाने का बिजनेस शुरू किया है। कोई इतनी महान कलाकारी के बारे में सोच भी नहीं सकता था। लेकिन इन्होनें अपनी मेहनत से इस बिजनेस को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। इन प्रोडक्ट्स की बिक्री चार साल में ही बहुत बढ़ गई है। इस समय मारिया एक करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोडक्ट्स बेच रही हैं।
हर महीने कमा रही लाखों रुपये -
जिंदगी में कुछ बडा करने के लिए हमेशा लोगों से हटकर सोचना पड़ता हैं। और आपका एक छोटा सा कदम आपको संघर्ष के बल पर आसमान की उचांईयों तक ले जा सकता हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है केरल की रहने वाली मारिया कुरियाकोस (Maria Kuriakose) ने। जिस नारियल के खोल को लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं, उसी से मारिया (Who is Maria Kuriakose) ने करोड़ों रुपयों का बिजनेस खड़ा कर दिया है। वह हर महीने लाखों रुपये कमा रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब मारिया को विदेशों से भी इसके आर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। मारिया का बिजनेस (How to Start Business) लगातार आगे बढ़ रहा है। आइए जानते हैं किस तरह मारिया ने अपने बिजनेस का स्टार्टअप किया। मारिया ने किस तरह से बेकार समझी जाने वाली चीज का इस्तेमाल करके इतना बड़ा बिजनेस बना लिया है। आज वह अपने इस बिजनेस के जरिए बहुत से लोगों को रोजगार भी दे रही हैं।
नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस -
केरल के त्रिशूर की रहनेवाली मारिया कुरियाकोस मुंबई में नौकरी करती थी। लेकिन साल 2019 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और खुद का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया। 26 वर्षीय मारिया ने, साल 2017 में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (business Administration) में मास्टर्स करने के बाद, एक कॉर्पोरेट कंपनी के साथ काम किया। मारिया (Maria Kuriakose Success) जब साल 2020 में केरल में रिसर्च कर रही थी तो उन्होंने देखा कि नारियल से तेल और कई चीज बनाई जा रही हैं, लेकिन नारियल के तेल के लिए उसका फल लेने के बाद उसका खोल फेंक दिया जाता है। इसके बाद मारिया ने नारियल के खोल से किचन और सजावटी सामान बनाने का काम शुरू किया।
ऐसे मिली सफलता -
मारिया का स्टार्टअप थेंगा (Thenga) नारियल के खोल से घरों में इस्तेमाल होने वाले खास प्रोडक्ट बनाता है। इस प्रोडक्ट की खास बात यह है कि ये प्रोडक्ट पर्यावरण के लिए अनुकूल होने के साथ-साथ बहुत खूबसूरत भी हैं। यही कारण है चार साल में ही थेंगा के प्रोडक्ट्स की बिक्री खूब बढ़ गई है। जिससे मारिया का सालाना इनकम करोडों में पहुंच गई हैं। नारियल के खोल से बने उत्पाद लकड़ी के बने प्रोडक्ट की तरह दिखते हैं। ये टिकाऊ तो होते ही हैं साथ ही ये दिखने में सुन्दर भी होते हैं। ये प्रोडक्ट बिना किसी केमिकल के बनाए जाते हैं। प्रोडक्ट में चमक के लिए कोकोनट ऑयल से ही घिसाई की जाती है।
लोगों को दिया रोजगार -
मारिया ने अपने बिजनेस से सिर्फ खुद को ही अमीर नहीं बनाया बल्कि कईं बेरोजगारों को भी रोजगार दिया हैं। आज मारिया के साथ काम से कम 40 लोग काम कर रहे हैं। कोई भी ऑर्डर आने पर उन्होंने अलग-अलग (Maria Kuriakose Success Story) आर्टिजन के साथ मिलकर बड़े ऑर्डर को आसानी से पूरा कर सकते हैं। मारिया के इस कदम से स्थानीय आर्टिजन को भी काम मिला और उन्हें उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद मिल रही है। जोकि हर किसी के प्रेरणा से भरपुर हैं।