FD पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, इतने दिन में दोगुने हो रहे रुपये
Senior Citizen FD interest rates : वैसे तो सीनियर सिटीजन को पेंशन मिलती है, जिससे उनकी कई आर्थिक जरूरतें पूरी हो जाती हैं, लेकिन कुछ सीनियर सिटीजन एफडी में निवेश भी करते हैं। यह उनके भविष्य में आने वाली हेल्थ इमरजैंसी में भी सहायक साबित होती है। ऐसे में अगर आपके निवेश पर बैंक(bank FD interest rates to senior citizen) की ओर से तगड़ा ब्याज भी मिल जाए तो एफडी में निवेश करने का फैसला काफी लाभकारी साबित हो सकता है। आइए बताते हैं उन बैंकों के बारे में जो एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं।
My Job alarm - (senior citizen FD rates): सीनियर सिटीजन के साथ-साथ हर व्यक्ति एफडी में निवेश करना चाहता है। इसका एक कारण यह भी है कि एफडी (Best FD rates) पर शेयर मार्केट की तरह गिरावट जैसा कुछ नहीं है और साथ ही निवेशकों को उनके निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है। अगर आप अपने निवेश को एक साल के लिए रखते हैं तब तो आपको अच्छा रिटर्न मिलता ही है लेकिन अगर आप अपने निवेश को तीन साल के लिए रखते हैं तो आप मोटा फंड जमा कर सकते हैं। ये ब्याज दरें सिनीयर सिटीजन को कई बैंकों की ओर से ऑफर की जा रही हैं।
Axis Bank में सिनीयर सिटीजन एफडी पर ब्याज दर
प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक सीनियर सिटीजन को काफी अच्छी ब्याज दर (Axis Bank senior citizen FD interest rates) ऑफर कर रहा है, जो 7.6 फीसदी है। अगर आप इस बैंक में अपने एक लाख रुपये एफडी में निवेश करते हैं तो आपको अपने निवेश पर एक साल में 1,07,819 रुपये मिलेंगे। वहीं एफडी तीन साल तक रखने पर 1,25,340 रुपये मिलेंगे
Bandhan Bank के एफडी परऑफर
यह बैंक सीनियर सिटीजन को उनकी निवेश एफडी पर आकर्षक रिटर्न ऑफर कर रहा है। इस बैंक की निवेशकों पर सालाना ब्याज दर 7.75 फीसदी (FD interest rates) है। जिसके चलते अगर आप भी इस बैंक में अपने एक लाख रुपये एफडी में निवेश करते हैं तो आपको एक साल बाद लगभग 1,07,978 रुपये मिल सकते हैं और तीन साल में यह निवेश बढ़कर 1,25,895 रुपये हो जाएंगे।
RBL Bank की एफडी पर ब्याज दर
यह बैंक प्राइवेट सेक्टर का ऐसा बैंक है जो सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8 फीसदी (RBL Bank senior citizen FD interest rates) का ब्याज ऑफर कर रहा है। जिसमें आप अपने एक लाख रुपये को निवेश करके एक साल में 1,08,243 रुपये और तीन साल में 1,26,824 रुपये प्राप्त कर सकते हैं।
DCB Bank एफडी पर दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज दर
सीनियर सिटीजन को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर अगर कोई बैंक दे रहा है तो वो DCB बैंक (DCB Bank senior citizen FD interest rates) दे रहा है। इस बैंक की ओर से 8.05 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। यह बैंक एक लाख रुपये की एफडी पर एक साल में 8,296 रुपये और तीन साल की एफडी पर 27,011 रुपये बढ़ा कर देता है। सीनियर सिटीजन को उनकी एफडी पर बढ़े हुए रुपये उनकी संपत्ति में कुछ बढ़ोतरी कर सकता है जो उन्हें खुशी का अहसास करवाता है।
इनकम टैक्स में मिलेगा लाभ
एफडी में निवेश पर सीनियर सिटीजन को अच्छी ब्याज दरों के साथ इनकम टैक्स (income tax rules) में छूट भी मिलती है।सीनियर सिटीजन को 5 साल कि लॉकइन पीरियड वाली एफडी में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक की कटौती का लाभ मिलता है। यह सीनियर सिटीजन के लिए दोहरा लाभ है।