Sone chaandi ka rate : औंधे मुंह गिरे सोने के भाव, आई 4 हजार रूपए गिरावट, चांदी भी फिसली

My job alarm - (Gold Silver Price Today 16 November 2024) इस नवंबर के महीने की शुरूआत के साथ ही देश में शादियों के सीजन का आगाज हो चूका है। इस महीने में लोग धड़ाधड़ शादियां कर रहे है। इसी बीच सोने की खरीदारी पर भी लोगों ने जोर दिया हुआ है। ऐसे में खुशी की बात तो ये है कि पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट में कमी देखने को मिल रही है। पिछले पूरे सप्ताह में सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। वैसे तो नवंबर महीने की शुरुआत में सोने और चांदी की कीमत (gold and silver price) लगातार बढ़ रही थी, लेकिन अब इनके रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। 11 नवंबर से 15 नवंबर तक, सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखी गई है। आइए जानते हैं कि 7 दिनों में सोना-चांदी कितने रुपये तक कम हुआ है?
खुशखबरी! सोना-चांदी हुआ सस्ता
ये तो आप जानते ही होंगे कि शनिवार को मार्केट बंद होती है लेकिन पूरे हफ्ते के सोने और चांदी के भाव (sona chaandi ka bhaav) के बारे में अगर बात करें इस हफ्ते की शुरुआत से मार्केट के आखिर दिन यानी शुक्रवार की तो इस बीच सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। 22 कैरेट सोने की कीमत में पिछले सप्ताह की तुलना में 3500 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, जिसके कारण प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट का सोना 69,350 रुपये का हो चुका है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 3,820 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने की कीमत 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी (gold price today) है। इस हफ्ते चांदी की कीमत में 4,500 रुपये की गिरावट देखी गई है। इस वजह से चांदी की कीमत 89,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम हो गई है।
देश के महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने के रेट (sone k rate)
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 69500 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 75800 रुपये है।
मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 69350 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 75650 रुपये है।
कोलकाता में 22 कैरेट की कीमत 69350 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 75650 रुपये है।
चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 69350 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 75650 रुपये है।
देश के अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव (sone ka bhav)
शहर 22K सोने का रेट 24K सोने का रेट
बैंगलोर 69450 75760
हैदराबाद 69450 75760
केरल 69450 75760
पुणे 69500 75810
वडोदरा 69400 75700
अहमदाबाद 69400 75700
जयपुर 69600 75910
लखनऊ 69600 75910
पटना 69400 75700
चंडीगढ़ 69600 75910
गुरुग्राम 69600 75910
नोएडा 69600 75910
गाजियाबाद 69600 75910
देश के महानगरों में चांदी का भाव (silver price)
दिल्ली में चांदी की कीमत 89,500 रुपये है।
मुंबई में चांदी की कीमत 89,500 रुपये है।
कोलकाता में चांदी की कीमत 89,500 रुपये है।
चेन्नई में चांदी की कीमत 99,000 रुपये है।
देश के अन्य शहरों में क्या है प्रति 1 किलोग्राम चांदी का रेट (chaandi ka rate)
शहर चांदी का रेट
बैंगलोर 89,500
हैदराबाद 99,000
केरल 99,000
पुणे 89,500
वडोदरा 89,500
अहमदाबाद 89,500
जयपुर 89,500
लखनऊ 89,500
पटना 89,500
चंडीगढ़ 89,500
गुरुग्राम 89,500
नोएडा 89,500
गाजियाबाद 89,500