My job alarm

Solar Subsidy : 25 साल तक फ्री मिलेगी बिजली, सरकार 1 से 3 किलोवॉट के सोलर पैनल पर दे रही इनती सब्सिडी

देश में इन दिनों बिजली संकट देखने को मिल रहा है। जिसके चलते लगातार बिजली की दरों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अगर आप भी ज्यादा बिजली बिल (electricity bill) से परेशान हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, सरकार की ओर से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिसके तहत आप 25 साल तक फ्री बिजली पा सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस स्कीम का कैसे लाभ उठा सकते हैं - 

 | 
Solar Subsidy : 25 साल तक फ्री मिलेगी बिजली, सरकार 1 से 3 किलोवॉट के सोलर पैनल पर दे रही इनती सब्सिडी

My job alarm - आज के समय में महंगाई हर दिन बढ़ती ही जा रही है। महीनेभर में महंगी दरों पर अनेक ऐसे बिल भी चुकाने पड़ते हैं जो पूरे बजट को ही बिगाड़कर रख देते हैं। इनमें से खासकर बिजली का बिल कई लोगों लिए परेशानी का सबब भी बना हुआ है। अब आप इस टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं। सरकार की सोलर पावर स्कीम (solar power scheme)आपको बिजली बिल भरने के झंझट से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होगी।

इस स्कीम के तहत सरकार सबसिडी भी दे रही हैं। ऐसे में आप अपने घर पर या खेत में सौलर पैनल लगवाकर बिजली की भारी बचत भी कर सकते हैं। सरकार की एक इस स्कीम का सौलर रूफटॉप सबसिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Yojana) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें एक बार में ही 72 हजार रुपये खर्च करके आप 25 साल तक 24 घंटे फ्री में बिजली प्राप्त कर सकते हैं। 

एकमुश्त पैसा देने की नहीं जरूरत 


 बता दें कि केंद्र (center govt) सरकार की ओर से सोलर पावर स्कीम (solar power scheme kya hai) चलाई जा रही है। इसमें कोई भी अपने खेत में या घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें एकदम खर्च का बोझ आप पर नहीं पड़ेगा। एकमुश्त पैसा चुकाने के बजाय आप किस्तों के रूप में सोलर पैनल (solar panel)लगवाकर पैसों का भुगतान कर सकते हैं। सरकार इस पर सब्सिडी (solar power scheme me kitni subsidy milti hai) भी दे रही है। इस हिसाब से बेहद कम लागत में आपके घर या खेत में यह सौलर पैनल लग जाएगा। इसके लगते ही बिजली के भारी भरकम बिल की टेंशन आपको नहीं रहेगी। 


कम जगह में ही लग जाएगा सौलर पैनल

सौलर पैनल के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होगी। इसके लिए घर या फैक्ट्री की छत ही काफी है। इसके लिए अतिरिक्त जगह की जरूरत नहीं होती। 1KW सौर ऊर्जा पैनल के लिए 10 वर्गमीटर जगह की जरूरत आपको पड़ेगी। सोलर रूफ़टॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Yojana) के बारे में आपको अगर कुछ जरूरी बातों का पता करना है तो आप आप बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय में संपर्क करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यहां संपर्क करके लें पूरी जानकारी


जब भी सोलर पैनल (solar panel) खरीदने का प्लान हो तो आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके कई कार्यालय राज्यभर में हैं। अगर यहां आप किसी कारण से संपर्क नहीं कर पाते तो बता दें कि प्राइवेट डीलर्स के पास (solar power scheme ka fayda kaise len) भी सोलर पैनल उपलब्ध है। सब्सिडी के लिए आपको अथॉरिटी से फॉर्म लेना होगा। लोन राशि के लिए अथॉरिटी से संपर्क करना जरूरी है ताकि आपको इस योजना के बारे में सब कुछ स्पष्ट हो जाए। सौर ऊर्जा ( Solar Energy) की यह बेहतरीन स्कीम की विस्तृत जानकारी आपको  हेल्पलाइन नंबर 1800-180-3333 पर मिल जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन करने का यह है तरीका

सबसे पहले सोलर पावर स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाएं
यहां पर होम पेज पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें
इसके बाद अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करें
अब Solar Roof Application का पेज खुलेगा, इसमें सभी कॉलम भरकर आवेदन जमा कर दें।


इतनी मिल रही सब्सिडी


Solar Rooftop Yojana के तहत घर या खेत में सोलर रूफटॉप पैनल (Solar Rooftop panel) लगवाने वालों की सरकार की ओर से भी मदद की जा रही है। इसके लिए सरकार सबसिडी दे रही है। इसके तहत 3KW तक के सोलर रूफटॉप पैनल ( Solar Panel kaise lagwayen) लगवाने पर सरकार आपको 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। 10KW तक के सोलर रूफटॉप पैनल पर 20 प्रतिशत सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है। 3kW का सौर ऊर्जा पैनल लेने पर आपको 66,600 से लेकर 72 हजार रुपये ही देने होंगे। बता दें कि  सौर ऊर्जा (Solar Energy) का 3 किलोवाट का पैनल लगवाने पर 111000 रुपये की कुल लागत आती है। इसमें से आपको पूरे पैसे नहीं देने,  सरकार सबसिडी भी देगी।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now