My job alarm

SIP से जल्द ही बन जाएंगे करोड़पति, लेकिन निवेश करने से पहले अच्छे से जान लें ये 4 बातें

SIP Investment tips : अगर आप भी SIP में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि आप बेशक इसमें निवेश कर कुछ समय में करोड़पति तक बन सकते है लेकिन आपको इसमें निवेश करने के सही तरीके के बारे में मालूम होना भी बेहद जरूरी है। आपको आज हम SIP में निवेश के लिए कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने वाले है। आइए निवेश करने से पहले अच्छे से जान लें।
 | 
SIP से जल्द ही बन जाएंगे करोड़पति, लेकिन निवेश करने से पहले अच्छे से जान लें ये 4 बातें

My job alarm -  (Investment in SIP)  निवेश करना आज के समय की जरूरत बन गया है। अपने भविष्य की सुरक्षा के बारे में लगभग हर कोई सोचता ही है। निवेश के लिए आज बाजार में कई विकल्प मौजूद है। कुछ लाग गोल्ड में निवेश करते है तो कुछ लोग एफडी को विकल्प के तौर पर चुनते है। आजकल सबसे फेमस निवेश का जरिया म्‍यूचुअल फंड्स (SIP) में निवेश बना हुआ है। अगर आप भी इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे है तो आपको पहले इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होना बेहद आवश्यक है। वैसे तो आज के समय में म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Funds investment tips) निवेश का लोकप्रिय साधन बन गया है। इसकी वजह है कि म्‍यूचुअल फंड्स कई मायनों में फ्लैक्सिबल है। 


अगर आप इसमें निवेश करने वाले है तो म्‍यूचुअल फंड्स में आप SIP के जरिए निवेश छोटी रकम से भी शुरू कर सकते हैं और इनकम के हिसाब से बढ़ा-घटा सकते हैं। साथ ही इसमें लंबे समय का निवेश बेहतर रिटर्न (Return in SIP)  देता है, जो किसी भी अन्‍य स्‍कीम के मुकाबले काफी अच्‍छा होता है।


लेकिन ये भी पता होना चाहिए कि मार्केट लिंक्‍ड होने के कारण इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती, लेकिन लंबे समय में इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है। अगर आप भी एसआईपी (systematic investment plan) के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को अच्‍छे से समझ लेना चाहिए ताकि बाद में पछतावे की कहीं कोई गुंजाइश न रहे।


बिना रिसर्च के न शुरू करें निवेश


जो भी कोई एसआईपी में निवेश करना चाहता है उसे सबसे पहले इस बारे में पूरी तरह से रिसर्च करना बेहद जरूरी है। क्योंकि बिना रिसर्च के शुरू किया गया निवेश नुकसान की वजह बन सकता है। इसमें निवेश करने से पहले आपको इसके बारे आर्थिक मामलों के जानकार की मदद ले सकते हैं। साथ ही ध्‍यान रखें कि कोई भी व्‍यक्ति आपको इसमें रिटर्न की गारंटी (best return in SIP) नहीं दे सकता। बेशक एसआईपी के जरिए बेहतर रिटर्न मिल जाता है, लेकिन मार्केट लिंक्‍ड (market linked investment plan)  होने के कारण इसमें थोड़ा जोखिम होता है। एसआईपी को लेकर जो भी कैलकुलेशन की जाती है, वो इसके औसतन रिटर्न के आधार पर अनुमानित गणना होती है।


छोटी रकम से करें शुरूआत


निवेश शुरू करने वालेहे तो आपको बता दें कि इसमें आपको शुरूआत में ही बड़ी रकम से निवेश शुरू नही करना है आपको SIP में निवेश हमेशा छोटी रकम से ही करना चाहिए। बड़ी रकम की एसआईपी का सीधेतौर पर कोई नुकसान तो नहीं है, लेकिन भविष्‍य में अगर कभी आर्थिक चुनौतियां आईं, तो बड़ी एसआईपी को जारी रखना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में निवेश का क्रम टूटेगा और इसका नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है। इसलिए बड़ी रकम की एसआईपी शुरू करने से बेहतर है कि आप छोटी-छोटी रकम की दो या तीन एसआईपी शुरू करें।


SIP शुरू करने से पहले सेट करें टारगेट


हर किसी चीज को शुरू करने से पहले आमतौर पर उसके लॉन्ग टर्म (long term investment return ) नतीजों के बारे सोच समझ कर ही कुछ काम शुरू करते है। ऐसा ही आपको SIP के मामले में भी करना है। अगर आप SIP शुरू कर रहे हैं तो इसे एक टारगेट के साथ शुरू करें। मसलन आप बच्‍चे की शादी, एजुकेशन, अपने रिटायरमेंट फंड, किस मकसद से इसे शुरू कर रहे हैं, इसके लिए आपको माइंड से क्‍लीयर होना होगा। उस मकसद को पूरा करने के लिए कितना पैसा जमा करना होगा, कितने साल तक एसआईपी चलानी होगी, इन सबको कैलकुलेट करें और फिर एसआईपी शुरू (How big capital is prepared with SIP) करें। अगर आप लक्ष्‍य के साथ इसे शुरू नहीं करते, तो जरूरत पड़ने पर कभी भी इसका पैसा बीच में निकाल सकते हैं और इससे आपको नुकसान होगा।


निवेश को न करें एकदम से बंद 


मान लो कि आपने SIP में निवेश (Investment plan) तो शुरू कर दिया है लेकिन आप इसे एकदम से बंद नही कर सकते हे ये आपो लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। तमाम लोग बाजार में तेजी देखते हैं तो उत्‍साहित होकर एसआईपी में निवेश (Investing in SIP) शुरू कर देते हैं और अगर थोड़ी सी भी  मंदी होती है तो निराश होकर इसे बंद कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि एसआईपी को कभी शुरू करने और कभी रोक देने से आप कभी अपने लक्ष्‍य तक नहीं पहुंच पाएंगे। इससे आपको बेहतर रिटर्न भी नहीं मिल पाएगा और आपको नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए एक बार एसआईपी को शुरू करें, तो इसे अपना लक्ष्‍य पूरा होने तक लगातार जारी रखें।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now