My job alarm

SEBI ने भेजा HDFC Bank को वॉर्निंग लेटर, नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप

HDFC Bank - हाल ही में सेबी (SEBI) ने एचडीएफसी बैंक को नियामकीय अनुपालन में खामी के चलते एक प्रशासनिक चेतावनी जारी की है। बैंक ने इस संबंध में शेयर बाजार एक्सचेंजों (Stock Market Exchanges) को जानकारी दी है। आइए नीचे खबर में जान लेते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी-

 | 
 SEBI ने भेजा HDFC Bank को वॉर्निंग लेटर, नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप

My job alarm - (HDFC Bank) कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एचडीएफसी बैंक को नियामकीय अनुपालन में खामी के चलते एक प्रशासनिक चेतावनी जारी की है। बैंक ने इस संबंध में शेयर बाजार एक्सचेंजों (Stock Market Exchanges) को जानकारी दी है। एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, यह चेतावनी उनके द्वारा की गई निवेश बैंकिंग गतिविधियों (Investment Banking activities) के समय-समय पर निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों से संबंधित है। इसमें सेबी के कुछ नियमों के अनुपालन में चूक का आरोप लगाया गया है। एचडीएफसी बैंक इस मुद्दे पर उचित कदम उठाने की प्रक्रिया में है और भविष्य में compliance को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। (Bank News)

 9 दिसंबर को भेजा था सेबी ने वॉर्निंग लेटर-

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी किए गए वॉर्निंग लेटर (warning letter) में कहा गया है, ‘‘उक्त चेतावनी पत्र में सेबी (मर्चेंट बैंकर्स) विनियम, 1992, सेबी (पूंजी जारी करने और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 और सेबी (भेदिया कारोबार निषेध) विनियम, 2015 के कुछ प्रावधानों का गैर-अनुपालन होने का आरोप लगाया गया है।’’ इसमें कहा गया है कि 9 दिसंबर, 2024 की तारीख वाला प्रशासनिक चेतावनी पत्र बैंक को 11 दिसंबर को प्राप्त हुआ था। बैंक ने कहा कि वो लेटर में व्यक्त की गई चिंताओं और निर्देशों को दूर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।

एचडीएफसी बैंक के कामों पर नहीं पड़ेगा कोई असर-

एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग (HDFC Bank exchange filing) में कहा कि सेबी के इस वॉर्निंग लेटर और चिंताओं का उनके फाइनेंशियल, ऑपरेशन और किसी अन्य एक्टिविटीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) के इस सबसे बड़े बैंक ने बीएसई और एनएसई, दोनों एक्सचेंजों को सेबी के इस वॉर्निंग लेटर की जानकारी दी है।

गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे बैंक के शेयर-

गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 4.75 रुपये (0.25%) की गिरावट के साथ 1858.95 रुपये पर बंद हुए। यह शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब कारोबार कर रहा है, जो 1880.00 रुपये है, जबकि 52 वीक लो 1363.45 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का वर्तमान मार्केट कैप 14,21,143.28 करोड़ रुपये है, जो इसे मार्केट कैप के हिसाब से देश का सबसे बड़ा बैंक बनाता है। हालांक‍ि शेयरों में यह गिरावट चिंता का विषय है, लेकिन बैंक का प्रदर्शन अभी भी अपेक्षाकृत मजबूत बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now