SBI ने कर दी मौज, छोटे बिजनेस के लिए ले सकते हैं 50 लाख रुपये का लोन
My job alarm - SBI latest Scheme : भारत देश में आजकल लोग नौकरी से ज्यादा बिजनेस को तवज्जो देने लगे है। हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है। लेकिन पैसों की दिक्क्त के चक्कर में काफी लोग ऐसा करने में असफल रह जाते है। लेकिन ऐसे लोगों के लिए हाल ही में भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक (Public sector bank in India) की लोन स्कीम वरदान साबित होने वाली है। जी हां, अगर आप भी स्माल बिजनेस शुरू करने या मौजूदा बिजनेस की वर्किंग कैपिटल के लिए फंडिंग चाहते हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI news) इसमें आपकी मदद करेगा।
इसके लिए आपको बता दें कि स्माल लेवल पर मैन्युफैक्चरिंग या ट्रेड एंड सर्विसेज बिजनेस की वर्किंग कैपिटल की जरूरत के लिए SBI की एसएमई स्मार्ट स्कोर (SME Smart Score) लोन सुविधा के अंतर्गत 50 लाख रुपये तक का आसान लोन ले सकते हैं। आइए विस्तार से जान लें क्या है इस लोन के लिए प्रोसेस...
कौन-कौन ले सकता है ये लोन
इस लोन के बारे में अभी तक आप नही जानते है तो आपको SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बता दें कि , SME Smart Score एक कैश क्रेडिट/ टर्म लोन सुविधा है। एमएसएमई सेक्टर की कोई भी पब्लिक/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप फर्म या SSI, C&I और SBF सेगमेंट के अंतर्गत आने वाला ट्रेडिंग एंड सर्विस सेक्टर इस लोन सुविधा के लिए आवेदन कर सकता (sbi msme loan eligibility) है। यह लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरत या फिक्स्ड एसेट को खरीदने के लिए मिलता है।
इस लोन सुविधा में कितना मिलेगा लोन?
लोन के बारे में जानकारी नही है तो आपको बता दें कि SME Smart Score के अंतर्गत, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेड एंड सर्विसेजस यूनिट्स के लिए मिनिमम 10 लाख और मैक्सिमम 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसमें मार्जिन वर्किंग कैपिटल का 20 फीसदी और टर्म लोन का 33 फीसदी है। इस प्रकार से आप इस स्कीम के तहत लोन पा सकते (SBI loan scheme) है।
चेक कर लें लोन की प्राइसिंग और कोलेटरल सिक्युरिटीज
जानकारी सामने आ रही है कि एसबीआई ने एसएमई लोन (SME Loan) प्रतिस्पर्धी प्राइसिंग पर मिलेगा, इतना ही नही ये कि बैंक के EBLR से लिंक्ड है। इस लोन पर फी और चार्जेज की अगर हम बात करें, तो यह लोन अमाउंट का 0.40 फीसदी है। इसमें कोई कोलेटरल सिक्युरिटी नहीं देनी होगी। सभी लोन क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फंड फार माइक्रो एंड स्माल एंटरप्राइसेस (CGTMSE) के अंतर्गत कवर्ड है। इसमें गारंटी फी बारोअर को वहन करना होता है।
क्या होगी इस लोन की रिपेमेंट अवधि
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार (SBI website) कैश क्रेडिट लोन की समीक्षा हर 2 साल पर की जाएगी। इसके साथ बिजनेस के परफॉर्मेंस की भी सालाना समीक्षा होगी। वहीं, टर्म लोन/ड्रॉलाइन OD के लिए रिपेमेंट टेन्योर 7 साल से ज्यादा नहीं होगा। इसके बाद 6 महीने का मॉरेटोरियम मिल सकता है। सभी लोन की समीक्षा (loan repayment tenure) सालाना आधार पर होगी।
क्या होनी चाहिए लोन की एलिजिबिलिटी
SME Smart Score लोन के लिए चीफ प्रमोटर/चीफ एग्जीक्यूटिव अप्लाई कर सकते (eligibility for SME Smart Score loan) हैं। इनकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए।