SBI ने 21 से 58 साल वालों की कर दी मौज, बिना प्रोसेसिंग फीस के दे रहा 20 लाख का लोन
SBI - अगर आप पर्सनल लोन लेने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, अगर आप 21-58 साल की उम्र के बीच के हैं तो आप इस लोन (personal loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि ये बैंक बिना प्रोसेसिंग फीस के बीस लाख रुपये का लोन दे रहा है... इस बैंक से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे।
My job alarm - एसबीआई (State Bank of India), सैलरीड क्लास के लिए पर्सनल लोन (personal loan)का शानदार ऑफर लेकर आया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आप बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह पर्सनल लोन शादी या छुट्टी, अचानक आई इमरजेंसी या प्लान की गई खरीदारी में आपके बेहद काम आएगा। आप इस बैंक से 20 लाख रुपये तक का ये पर्सनल लोन (SBI personal loan) ले सकते हैं।
बैंक का ये ऑफर है बेहद आकर्षक-
एसबीआई के इस पर्सनल लोन (personal loan) में कई ऐसी खूबियां हैं जो आप पर भार कम करते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बेहद कम डॉक्यूमेंट पर आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाएगा। सबसे खास बात है कि ब्याज हर रोज घटते बैलेंस पर लागू होगा। इस लोन के लिए अप्लाई करने पर किसी तरह का कोई हिडन चार्ज यानी छिपा हुआ खर्च नहीं है। साथ ही इसमें सेकेंड लोन लेने का भी प्रावधान है। आपको न सिक्योरिटी और गारंटर की चिंता करनी है।
20 लाख रुपये तक को मिल सकता है लोन-
बैंक के इस ऑफर के तहत आप कम से कम 24 हजार और मैक्सिमम 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (personal loan) ले सकते हैं। हां, यहां आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी नौकरी कम से कम एक साल पूरी हो चुकी है और आपकी मंथली इनकम (Monthly Income) कम से कम 15 हजार रुपये जरूर हो।
एसबीआई से यह पर्सनल लोन लेने के लिए एसबीआई का सैलरी अकाउंट होना जरूरी नहीं है। अगर आप 21-58 साल की उम्र के बीच के हैं तो आप इस लोन (SBI personal loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट और लोन का रीपेमेंट-
- आईटीआर
- 6 महीने की सैलरी स्लिप
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रूफ रेसिडेंशियल प्रूफ तैयार रहने चाहिए। पर्सनल लोन का रीपेमेंट कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 72 महीने में कर सकते हैं।