My job alarm

SBI ने कर दी बल्ले-बल्ले, 444 दिन की FD पर दे रहा बंपर ब्याज

SBI - हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचाकर ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिले। ऐसे में अगर आप भी एफडी में निवेश कर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो आपको बता दें कि एसबीआई की 444 दिन की एफडी पर बंपर ब्याज मिल रहा है...

 | 
SBI ने कर दी बल्ले-बल्ले, 444 दिन की FD पर दे रहा बंपर ब्याज

My job alarm - SBI FD Scheme: हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचाकर ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिले। ऐसे में आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (State Bank of India) मौजूदा समय में चार एफडी योजनाएं आम लोगों को ऑफर कर रहा है। इन योजनाओं में आपको कम समय में  बेस्ट रिटर्न मिलेगा।

SBI अमृत कलश, अमृत वृष्टि, SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट और SBI सर्वोत्तम एफडी शामिल है। 400 दिनों की खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना 'अमृत कलश' में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। यह योजना पहली बार 12 अप्रैल 2023 को शुरू की गई थी। ग्राहकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए इसकी समय सीमा कई बार बढ़ाई गई है।

SBI की स्पेशल FD योजनाएं-

1. SBI अमृत कलश FD पर ब्याज दरें

बैंक की इस एफडी योजना पर सामान्य ग्राहकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर दे रहा है। यह बैंक की 1-2 साल की अन्य सामान्य FD योजनाओं से लगभग 30 बेसिस पॉइंट्स (bps) ज्यादा है। SBI की 1-2 साल की सामान्य FD योजनाओं पर ब्याज दरें सामान्य ग्राहकों के लिए 6.8 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.3 प्रतिशत हैं। एसबीआई अमृत कलश FD योजना 400 दिनों की है।

अब इस योजना में निवेश करने का आखिरी मौका है। इस बार भी हो सकता है कि बैंक योजना में निवेश की समयसीमा बढ़ा दे लेकिन बैंक की ओर से अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है। SBI की अमृत कलश योजना को मिलाकर बैंक चार योजनाएं ग्राहकों को ऑफर कर रहा है।

2. अमृत वृष्टि (444 दिन)-

इस योजना में SBI सामान्य ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत ब्याज देता है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी। ये योजना 444 दिनों की है।

3. SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट-

यह योजना 1111, 1777, और 2222 दिनों के लिए मिल रही है। इसमें रिटेल जमा पर कार्ड दर से 10 bps कम ब्याज मिलता है।

4. सर्वोत्तम (Non-Callable) FD-

यह योजना एक करोड़ रुपये से अधिक और तीन करोड़ से कम अमाउंट की एफडी के लिए है। 1 साल की FD पर 30 bps और 2 साल की FD पर 40 bps अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है। नॉन कॉलेबव योजना का मतलब होता है कि इसमें समय से पहले पैसा निकालने की इजाजत नहीं होती है। इन योजनाओं के तहत भारतीय स्टेट बैंक के निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरों का फायदा दे रहा है। यदि आप सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं, तो यह निवेश का सही समय है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now