My job alarm

SBI दे रहा सस्ता होम लोन, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी

Home Loan लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। एसबीआई इस समय सस्ता होम लोन ऑफर कर रहा है। इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जा रही। इस ऑफर का फायदा उठाकर आप अपने सपनों का घर बना सकते हैं।

 | 
SBI दे रहा सस्ता होम लोन, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी

My job alarm (sbi home loan) हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो। इस समय पर अगर आप घर खरीदने या बनाने के लिए होम लोन के बारे में सोच रहे हैं तो एसबीआई के होम लोन ऑफर (SBI Ka Home Loan Offer) का बेनेफिट ले सकते हैं। एसबीआई के होम लोन ऑफर (SBI home loan offer )का फायदा उठाकर आप बड़ी बचत कर सकते हैं। इस छूट का फायदा लेने का समय सीमित है।


मानसून ऑफर के तहत दी जा रही छूट


भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मानसून ऑफर (SBI Monsoon Offer) के तहत होम लोन लेने वालों को बड़ी छूट प्रदान कर रहा है। होम लोन सस्ता होने के साथ ही इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस (Loan Processing Fees)भी नहीं ली जा रही यानी प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत तक की छूट है। SBI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट 'एक्स' पर इसकी जानकारी साझा की है। बता दें कि ऑफर सीमित अवधि (Home Loan ki news) के लिए ही है, कहीं ये मौका आपके हाथ से न छूट जाए।

सामान्य तौर पर यह है प्रावधान


आमतौर पर State Bank of India होम लोन (Cheap Home Loan)लेने वाले से कुल रकम का 0.35 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी (GST) लेता है। होम लोन के लिए ली जाने वाली अलग-अलग राशि के अनुसार  प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 2,000 रुपये व जीएसटी और अधिकतम 10,000 रुपये व जीएसटी का प्रावधान रहता है।


जानिये कब तक चलेगा मानसून ऑफर 


एसबीआई की ओर से इस मानसून ऑफर (Home Loan News) की सुविधा 30 सितंबर तक दी जाएगी। इसके बाद इस ऑफर का लाभ नहीं लिया जा सकेगा।

जानिये क्या है प्रोसेसिंग फीस


बैंक होम लोन देते समय एकमुश्त शुल्क लगाते हैं। इस शुल्क को होम लोन प्रोसेसिंग फीस (Home Loan ka Process)  कहा जाता है। यह आमतौर पर लोन की राशि से काटने की बजाय लोन लेने वाले से लिया जाता है यानी ऋणदाता को इसे अलग से चुकाना होता है। यह लोन प्रोसेसिंग लागत को कवर करने का शुल्क है। 

यह प्रक्रिया करती है बैंक पर निर्भर


यहां पर आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि कुछ बैंक होम लोन (Home Loan kaise le) पर प्रोसेसिंग शुल्क को ऑफर के अलावा किसी खास समय में भी माफ कर देते हैं। यह प्रक्रिया बैंक विशेष पर भी निर्भर करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now