444 दिन की FD पर SBI दे रहा बंपर ब्याज, 31 तारीख तक कर सकते हैं निवेश
FD News - एसबीआई (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए कई स्पेशल एफडी स्कीम (SBI Special FD Scheme) चला रहा है। इस स्कीम में शानदार रिटर्न मिल रहा है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि 444 दिन की FD पर ये बैंक बंपर ब्याज दे रहा है... 31 तारीख तक कर सकते हैं निवेश।
My job alarm - SBI Amrit Vrishti Scheme: बैंक में पैसा निवेश करने के लिए एफडी (FIxed Deposit) ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होता है। FD में पैसा डूबने का खतरा भी नहीं रहता है और ब्याज दर ज्यादा मिलती है, यही वजह है कि लोग FD में खूब पैसा निवेश करते हैं क्योंकि इसमें गारंटिड रिटर्न मिलना तय होता है। वहीं बैंक भी समय-समय पर एफडी से जुड़ी नई-नई स्कीम लॉन्च करते रहते हैं। इसी कड़ी में आपको बता दें कि एसबीआई (State Bank Of India) ने अमृत वृष्टि FD स्कीम (SBI Amrit Vrishti FD) लॉन्च की है। इसके तहत ग्राहकों को तगड़ा ब्याज मिलने वाला है।
SBI की अमृत वृष्टि स्कीम-
एसबीआई के द्वारा लॉन्च की गई अमृत वृष्टि स्कीम (Amrit Vrishti Scheme) 444 दिनों की होगी। इस स्कीम में आम जनता को 7 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज मिलेगा। SBI के अनुसार अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश करने वाले आम ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए सालाना ब्याज दर 7.75 प्रतिशत होगी।
घर बैठे होगा निवेश-
भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश करने के लिए आपको ब्रांच में नहीं जाना पड़ेगा। अगर आप चाहें तो घर बैठे इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। नेट बैंकिंग (Net Banking) और YONO ऐप की मदद से आप इस स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तय की गई है।