SBI, HDFC और PNB ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये नए नियम
Minimum Balance in Account :बैंक में कईं तरह के अकांउट ऑप्शन होते हैं। इसी के चलते बैंक का सेविंग अकाउंट खाताधारकों के कईं तरह के फायदे देता हैं। अगर इस अकाउंट से होने वाले फायदों की बात करें तो इसमें वित्तीय सुरक्षा और निश्चित ब्याज दर समेत अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। लेकिन आपको पहले ये पता होना चाहिए कि आपके सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैंलेंस रखना बेहद जरूरी हैं।
My job alarm - (Minimum Balance New Rule) बैंक में सेविंग अकाउंट खलवाने के बहुत अधिक फायदे मिलते हैं। सेविंग अकाउंट के खाताधारकों को वित्तीय सुरक्षा और ब्याज दरों समेत कुछ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। लेकिन इसके लिए आपको ये जरूर ध्यान रखना पडता हैं कि आपका न्यूनतम औसत बैलेंस क्या हैं? और आपको यह न्यूनतम बैंलेस खाते में रखना बेहद जरूरी होता हैं वरना इस स्थिति में आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता हैं।
सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस?
यदि आप किसी बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि बैंकों की विशेष न्यूनतम सीमा पता होनी चाहिए जो खाताधारक को बनाकर रखनी होती हैं। यदि आप अपना मिनीमम बैंलेस बना कर नहीं पाते हैं तो आपको बैंक द्वारा जुर्माना भी लगाया जा सकता हैं।
क्या है जीरो बैलेंस बचत खाता ?
जब आप बैंक में सेविंग अकाउंट (savings account) खुलवाने जाते हैं तो बैंक में सेविंग अकाउंट के लिए हजारों मिनीमम बैलेंस की शर्त रख दी जाती हैं। लेकिन कुछ बैंक zero balance की बढती मांग के कारण जीरो बैलेंस बचत खाता प्रोवाइड करवाते हैं। इसी चीज को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट से जानकारी मिली हैं कि जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट एक शून्य शेष खाता हैं जहां पर खाताधारकों को बिना मिनीमम बैलेंस के खाता संचालित करने की स्वतंत्रता देता हैं।
SBI मिनिमम बैलेंस
खाताधारकों के लिए मार्च में, SBI ने अपने सेविंग अकाउंट से औसत मासिक बैलेंस (Average Monthly Balance) की जरूरत को हटाने का फैसला लिया था । लेकिन इस फैसले से प
हले SBI खाताधारकों को अपने खाते में 3,000 रुपये, 2,000 रुपये या 1,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस रखना पड़ता था, यह इस बात पर निर्भर करता था कि उनकी शाखा मेट्रो क्षेत्र, अर्ध-शहरी क्षेत्र या फिर ग्रामीण क्षेत्र में है।
HDFC मिनिमम बैलेंस
एचडीएफसी बैंक (HDFC Minimum Balance) के ग्राहकों को पिछले महीने में खाते में रखे गए औसत मासिक बैलेंस के आधार पर चालू माह में सेवा और लेनदेन शुल्क देना होगा। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ‘शहरी शाखाओं के लिए न्यूनतम 1 वर्ष 1 दिन की अवधि (1 जुलाई से) के लिए 10,000 रुपये का न्यूनतम औसत मासिक शेष या 1 लाख रुपये की FD बनाए रखना बेहद जरूरी है। अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए न्यूनतम 1 वर्ष 1 दिन की अवधि (1 जुलाई 2022 से) के लिए 5000 रुपये का औसत मासिक शेष या 50,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) और ग्रामीण शाखाओं के लिए 1 वर्ष 1 दिन (1 जुलाई 22 से) की न्यूनतम अवधि के लिए 2500 रुपये का औसत त्रैमासिक शेष या 25,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट रखना जरूरी है।
PNB मिनिमम बैलेंस
एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के नए नियम ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों पर भी लागू होंगे। अगर कोई ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है और उसका पंजाब नेशनल बैंक (Punjab Nation Bank Update) में खाता है, तो उसे अपने अकाउंट में कम से कम मिनिमम बैलेंस के तौर पर 500 रुपये रखने होंगे। अगर ग्राहक के खाते में यह बैलेंस नहीं है तो हर महीने उसे 50 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अर्द्ध-शहरी शाखा वाले ग्राहकों को खाते 100 रुपये रखने होंगे। और मिनिम बैलेंस (Minimum Balance New Rules) नहीं रखने पर 100 रुपये का शुल्क देना होगा। शहरी और महानगरों की शाखा में खाता खोलने वाले ग्राहकों को अपने अकाउंट में 2000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना आवश्यक है, नहीं रखने पर 250 रुपये शुल्क वसूल किया जाएगा।