SBI ने सीनियर सिटीजन की कर दी बल्ले-बल्ले, 2 लाख के निवेश पर मिलेगा ब्याज से होगी 89990 रुपये की कमाई
SBI Senior Citizen FD : देश के वरिष्ठ नागरिकों को सबसे बड़े सरकारी बैंक की ओर से गुड न्यूज मिली है। अब एफडी में निवेश करने वालों की चांदी-चांदी होने वाली है। बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन (FD schemes for senior Citizens) को इतने समय की एफडी पर बंपर ब्याज दिया जा रहा है जिससे कि उन्हे 2 लाख के निवेश पर लगभग 89990 रुपये की कमाई होगी। आइए नीचे खबर में जान लें कि कौन सी है ये एफडी स्कीम और कितनी है कुल ब्याज दर....
My job alarm - SBI FD Interest Rates : फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश के लिए एक सिक्योर ऑप्शन (Investment options) है। देश में अधिकतर लोग निवेश के सबसे सुरक्षति तरीके को ही खोजते है। वैसे तो निवेश के लिए काफी स्कीम और विकल्प मौजूद होते है। कई ऐसे स्कीम है जो कि बंपर रिर्टन ऑफर (investment schemes) करते है लेकिन उनमें रिस्क की संभावनाएं भी होती है। इसलिए लोग खासकर सीनियर सीटिजन सेफ निवेश का विकल्प ही चुनते है।
अब तो SBI ने सीनियर सिटीजन की मौज कर दी है। एसबीआई (SBI FD rates) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नई-नई सेवा लेकर आता रहता है। भारत की जनता सरकारी बैंकों में अपना पैसा सेव करना ज्यादा पसंद करती है। । एसबीआई एफडी की सुविधा भी देता है और ये बैंक अपनी एफडी दरों पर बंपर ब्याज (Bumper interest on FD) ऑफर कर रहा है। ऐसे में आइए जान लें कि सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाने इसकी एफडी में किस टाइम पीरियड के लिए निवेश करना कितना फायदेमंद रहने वाला है।
SBI एफडी रेट 2024-
मौजूदा समय में एसबीआई अपनी सीनियर सिटीजन एफडी (SBI senior citizen fd) पर 7.25 फीसदी से लेकर 7.6 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है।
1 साल की एसबीआई वरिष्ठ नागरिक एफडी में 2 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न (SBI fd tenure)
निवेश का अमाउंट: 2 लाख
ब्याज दर: 7.3 परसेंट
1 साल में कमाया गया ब्याज: 15 हजार 5 रुपये
कुल मैच्योरिटी अमाउंट: 2 लाख 15 हजार 5 रुपये
-3 साल की SBI वरिष्ठ नागरिक एफडी में 2 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न (SBI best return FD)
निवेश का अमाउंट: 2 लाख
ब्याज दर: 7.25 परसेंट
कमाया गया ब्याज: 48 हजार 109 रुपये
कुल मैच्योरिटी अमाउंट: 2 लाख 48 हजार 109 रुपये
कुल टाइम पीरियड: 3 साल
-5 साल की SBI वरिष्ठ नागरिक एफडी में 2 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न (return on FD scheme in SBI)
निवेश का अमाउंट: 2 लाख
ब्याज दर: 7.5 परसेंट
कमाया गया ब्याज: 89 हजार 990 रुपये
कुल मैच्योरिटी अमाउंट: 2 लाख 89 हजार 990 रुपये
कुल टाइम पीरियड: 5 साल