My job alarm

SBI और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जान लें नियम

Bank News - मिनिमम बैलेंस वह राशि है जो हर व्यक्ति को कम से कम अपने खाते में रखनी चाहिए. मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) की राशि हर बैंक की अलग-अलग होती है. अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आपको बैंक को जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप SBI और ICICI  बैंक खाताधारक है तो अब आपको इतना मिनिमम बैलेंस रखना होगा...

 | 
SBI और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जान लें नियम

My job alarm - Minimum Balance Rules: अगर किसी व्यक्ति के खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं किया जाता है तो बैंक उससे जुर्माना (Penalty) वसूल सकता है. बता दें कि मिनिमम बैलेंस वह राशि है जो हर व्यक्ति को कम से कम अपने खाते में रखनी चाहिए. मिनिमम बैलेंस की राशि हर बैंक की अलग-अलग होती है. अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आपको बैंक को जुर्माना देना पड़ सकता है.

देश के दो बड़े बैंक यानी एसबीआई (State bank of India) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग मिनिमम बैलेंस राशि तय की है. अगर आप भी दोनों बैंके के करोड़ो ग्राहकों में से एक हैं तो हम आपको दोनों बैंकों के इस रूल के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

SBI खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस का नियम-
एसबीआई (SBI Minimum Balance Rules) ने अपने खातों में एरिया के हिसाब से मिनिमम बैलेंस का रूल तय कर रखा है. - अगर आपका खाता शहरी क्षेत्र की ब्रांच में है तो आपको अपने खाते में कम से कम एक हजार रुपये रखना जरूरी है.

-वहीं ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस (minimum balance) की राशि है 1,000 रुपये. 

- अगर मेट्रो सिटी की बात करें तो यह राशि तीन हजार रुपये तय की गई हैं.

ICICI बैंक खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस के नियम-
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Minimum Balance Rules) ने भी एरिया के हिसाब से मिनिमम बैलेंस की राशि तय कर रखी हैं.

- अगर आपको खाता शहरी या मेट्रो सिटी में हैं तो आपको कम से कम 10,000 रुपये का बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है.

- वहीं सेमी अर्बन में यह राशि 5,000 और ग्रामीण इलाकों में यह राशि कम से कम 2,500 रुपये होनी चाहिए. ऐसे न होने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता हैं. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now