My job alarm

Savings Accounts: एक ही बैंक में 2 अकाउंट खुलवाने वाले हो जाएं सावधान, जानिये बड़ा नुकसान

Savings Accounts Rules : बैंक में लगभग हर किसी का खाता होता है। ये आजकल सब की जरूरत ही है। अगर आप किसी सरकारी स्कीम में भी रजिस्ट्रर करवाते है तो आपको वहां भी अपना खाता नंबर देना होता है इसी के जरिए ही आपको योजना लाभ प्राप्त होता है। अब सवाल ये है कि क्या आपने भी एक ही बैंक में दो खाते (Bank Account Rules) खुलवाएं है? अगर हाँ, तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। आज हम आपको इसी से संबंधित जानकारी मुहैया कराने वाले है कि एक ही बैंक में दो खाते खुलवाने के क्या फायदे और नुकसान....
 | 
Savings Accounts: एक ही बैंक में 2 अकाउंट खुलवाने वाले हो जाएं सावधान, जानिये बड़ा नुकसान

My job alarm - आज कल बड़ो से लेकर बच्चों तक हर किसी का बैंक में अपना खाता होता है। हालांकि बच्चों का खाता उनके पेरेंट्स ही ऑपरेट करते (Bank acccount) है। क्योंकि जिस हिसाब से आजकल खर्चा बढ़ता जा रहा है बच्चों की पढ़ाई के लिए भी फीस में लगातार बढ़ोतरी ही होती जा रही है। पढ़ाई के खर्चो से निपटने के लिए लोग पहले ही अपने बच्चों का अकाउंट खुलवा उसमें सेविंग करनी शुरू कर देते है। नौकरी लगने वाला हर व्यक्ति पहले खाता ही खुलवाता (open saving account) है। इसी अकाउंट में आप अपनी कमाई जमा रखते है और जरूरत पड़ने पर इससे पैसा निकालते हैं। कई लोग एक ही बैंक में कई खाते भी खुलवा लेते (Multiple Savings Accounts) हैं। लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि एक ही बैंक में कई खाते रखने के क्या फायदे हैं?  और इतना ही नही, क्या एक ही बैंक में दो या ज्यादा खाते रखना सही है भी या नही? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? अगर आप ये सब नही जानते हे तो आइए नीचे खबर में जान लें इसके बारे में पूरी डिटेल...


क्या एक बैंक में खोल सकते हैं एक से ज्यादा खाते?


अगर आपका ये सवाल है कि क्या आप एक ही बैंक में एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा सकते है तो इसका जवाब है हां। आप एक ही बैंक में अपने कई सेविंग अकाउंट (Multiple Bank Savings Accounts) रख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर बैंकों में इसको लेकर कोई लिमिट नहीं होती कि आप कितने अकाउंट खुलवा (Savings Accounts rules in hindi) सकते हैं। आप अपने अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग अकाउंट खोल सकते हैं। आइए खबर में विस्तार से बताते हैं कि इसके क्या-क्या फायदे हैं- 


2 या 2 से ज्यादा बैंक अकाउंट होने के ये है फायदे 


पैसा रहेगा सुरक्षित


दो या उससे अधिक बैंक खाते होने का एक फायदा ये है कि अगर एक अकाउंट में कोई दिक्कत आती है, तो आपके दूसरे अकाउंट में आपके पैसे सुरक्षित (bank account saving tips) रहेंगे। आपका पेमेंट से संबंधित भी कोई काम नही अटकने वाला है। 


होगा पैसे का सही इस्तेमाल


दो या उससे अधिक खाते खुलवा कर आप अपने पैसे को अलग-अलग कामों के लिए बांट सकते हैं। जैसे, एक अकाउंट में रोजमर्रा के खर्च के पैसे रखें और दूसरे में किसी खास चीज, जैसे छुट्टी या घर खरीदने के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। इससे आपका बजट भी मेंटेन होता है और आप फालतू खर्चा करने से भी बच सकते (Benefits of Multiple Savings Accounts)है।

 
मिलेगा ज्यादा ब्याज


अगर आपका बैंक में खाता है तो आपको ये बात जरूर पता होगी कि बैंक आपके खाते में जमा पैसे पर आपको ब्याज की सुविधा (interest rates on saving account) प्रदान करता है। कई बार बैंक अलग-अलग अकाउंट पर अलग-अलग ब्याज देता है। ऐसे में आप ज्यादा ब्याज पा सकते हैं।


क्या है 2 या 2 से ज्यादा बैंक खाते होने के नुकसान (Drawbacks of Multiple bank Accounts)


मैनेज करना हो सकता है मुश्किल


कई बार लोग एक से ज्यादा बैंक खाते खुलवा तो लेते है लेकिन उनके लिए उसे मेंटेन करना मुश्किल हो जाता है। वैसे भी एक से ज्यादा अकाउंट होने से उन्हें मैनेज करना मुश्किल होना स्वाभाविक भी है।  हर अकाउंट का बैलेंस, लेनदेन और स्टेटमेंट को संभालना थोड़ी कठिन प्रक्रिया हो सकती (minimum balance charges) है। आपको दो अलग-अलग स्टेटमेंट देखने होंगे और यह सुनिश्चित करना होगा कि दोनों अकाउंट में कोई गलती या कमी न हो।


देना होगा ज्यादा चार्ज


बैंक के मिनिमम बैलेंस के नियम के बारे में तो आप सब जानते ही है। अपने बैंक खाते में निश्चित राशि रखना बेहद आवश्यक है नही तो बैंक की ओर से उस पर चार्ज लगाया जाता है। बैंक मेंटीनेंस फीस चार्ज करते है। अगर आप हर अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पाते (bank account balance maintanance rules) हैं तो आपको ज्यादा शुल्क चार्ज पड़ सकता है।


खुलवाना चाहते है 2 या उससे अधिक अकाउंट तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें..


हर चीज का अपना फायदा और नुकसान होता है उसी तरह दो या उससे अधिक बैंक खाते खुलवाने के भी अपने फायदे होने के साथ ही नुकसान भी (pros and cons of multiple bank accounts)  है। इसलिए, बैंक अकाउंट खोलने से पहले आप अच्छे से सोच लें कि आपको क्या चाहिए और क्या नहीं। अगर आपको लगता है कि आप दोनों अकाउंट को अच्छे से संभाल सकते हैं और ये आपके लिए फायदेमंद होंगे, तो आप दो अकाउंट खोल सकते हैं। अन्यथा आपको इसके नुकसान का ही सामना करना पड़ सकता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now