My job alarm

savings account Rules : सेविंग अकाउंट से पैसे निकलवाने पर देना होता है इतना टैक्स, जान लें कैसे करें बचाव

savings account : अगर आपका भी बैंक में सेविंग अकाउंट है तो हमारी आज की जानकारी आपके बेहद काम की है। आपका बैंक में खाता है और  आप भी उसमें से पैसों की निकासी करने वाले हे तो आपको बता दें क आपको पैसे निकलवाने पर आपको टैक्स भी अदा करना होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताने वाले है जिससें कि आप इस टैक्स की देनदारी से अपना बचाव कर सकते है। आइए जान लें कैसे...
 | 
savings account Rules : सेविंग अकाउंट से पैसे निकलवाने पर देना होता है इतना टैक्स, जान लें कैसे करें बचाव

My Job Alarm - (Cash Withdrawl Rules)  बैंक एक ऐसा वित्तिय संस्थान है जहां आप अपने पैसों को जमा करवा अपनी बचत को सुरक्षित रखते है। हर एक व्यक्ति अपनी जमा पूंजी को बैंक में जमा करवा कर रखता है ताकि भविष्य में पड़ने वाली जरूरत से निपटा जा सके। अधिकतर लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते है जिसके चलते लोग अपने पास कैश नही रखते है। लेकिन कई काम ऐसे है जहां आपको कैश की जरूरत पड़ती है और आप खाते से पैसों की निकासी करते है लेकिन क्या आप ये जानते है कि इस पर आपको टैक्स अदा करना होता है। अगर आप भी एटीएम के जरिए या बैंक से कैश निकलवाने (cash withdrawal rules) जा रहे है तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आपको इसमें काफी सावधानियां बरतने की जरूरत है। 


अगर आप कहीं से भी पैसे निकालते हैं तो आपको चार्ज का बोझ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर आप चार्ज नहीं चाहते हैं तो आपको नियम पता होने चाहिए। इसके लिए आपको एटीएम या फिर बैंक से पैसे निकलवाने की सीमा के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे कि बैंक से पैसे निकालने की क्या सीमा (cash withdrawal limit) है और आपको इसके लिए कितना चार्ज देना पड़ सकता है।


जान लें ATM ट्रांजेक्शन पर कितना लगेगा चार्ज?


बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी ही नही होती है कि जब भी आप एटीएम से कैश निकलवाते (atm cash withdrawal charges) है तो उस पर भी बैंक की ओर से चार्ज वसूला जाता है। 1 जनवरी 2022 से एटीएम ट्रांजेक्शन पर शुल्क बढ़ा दिया गया है। पहले सीमा से अधिक प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये का शुल्क लगता था। अब यह राशि बढ़कर 21 रुपये हो गई है। जिस बैंक में हमारा खाता है, उसके एटीएम (ATM rules) से हम प्रति माह 5 बार निशुल्क पैसे निकाल सकते हैं। अन्य बैंकों के ATM से हर महीने 3 बार मुफ्त में पैसे निकाले जा सकते हैं। 


लेकिन हम देश के मेट्रो शहरों में स्थित बैंक के अपने ATM से महीने में सिर्फ 3 बार ही मुफ्त में पैसे निकाल सकते हैं। तो अगर आप भी इन लगने वाले चार्जिस  से बचना चाहते है तो इसके लिए ये जरूरी है कि आपको इन सब नियमों को याद रखना चाहिए। इससे आपकी काफी बचत होने वाली है। 


किन ट्रांजेक्शन पर कटेगा TDS 


बहुत से लोगों का ये वहम होता है कि अगर वे बैंक से सीधा कैश निकासी करते है तो उन्हे कोई भी चार्ज नही देना पड़ेगा लेकिन ऐसा नही है। लोग इन्ही नियमों से अंजान होने के चलते चार्जिस के जाल में फंस जाते है। दरअसल बैंक ऐसी कोई मुफ्त सेवा नहीं देते हैं। हर एक ट्रांजेक्शन पर चार्ज (ATM transaction charges) लगता है। बैंक से सीधे पैसे निकालने के मामले में जो लोग नियमित रूप से आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करते हैं, उन्हें कुछ खास लाभ मिलते हैं।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 194एन के अनुसार, अगर किसी वित्तीय वर्ष में खाते से 20 लाख रुपये से अधिक की निकासी होती है तो सभी लेन-देन पर टीडीएस (tax deduction at source) कटता है। यह नियम सिर्फ उन लोगों पर लागू होता है जिन्होंने लगातार 3 साल तक अपना आईटीआर दाखिल (ITR Filling) नहीं किया है। जो लोग ITR दाखिल नहीं करते हैं। उन्हें बैंक, सहकारी बैंक और डाकघरों से 20 लाख रुपये से अधिक की पैसे निकालने पर TDS देना होगा।


आपको बता दें कि नियमित ITR दाखिल करने वालों को एक वित्तीय वर्ष (financial year) के दौरान 1 करोड़ रुपये तक की नकद निकासी करने पर भी TDS देने की कोई जरूरत नहीं होती है। अगर एक वित्तीय वर्ष के दौरान निकाली गई राशि 1 करोड़ रुपये से अधिक है, तो 2 फीसदी TDS लगता है। जिन लोगों ने पिछले तीन वर्षों से ITR दाखिल नहीं किया है, उन्हें खाते से 20 लाख रुपये से अधिक की राशि निकालने पर 2 फीसदी TDS देना होगा। 1 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी पर 5 फीसदी TDS देना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now