My job alarm

Savings Account : बैंक अकाउंट में इस लिमिट से ज्यादा रखा पैसा तो घर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस, जानिये इनकम टैक्स के नियम

Savings Account : बैंक अकाउंट (Bank Account) में न सिर्फ आपका पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि आपको ब्याज भी मिलता है. कई बार लोग अपनी लाखों की बचत सेविंग अकाउंट में डाल देते हैं. ऐसे में आपका ये पता होना बेहद जरूरी है कि आखिर आप सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ा इनकम टैक्स का नियम.

 | 
Savings Account : बैंक अकाउंट में इस लिमिट से ज्यादा रखा पैसा तो घर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस

My job alaram - बैंक खाते (Bank Account) में पैसा न सिर्फ सेफ रहता है, बल्कि उस पर ब्याज भी मिलता है. भारत में पिछले कुछ वर्षों में एक बड़ी आबादी बैंकिंग सिस्‍टम (Banking System) से जुड़ी है.  एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग (बालिग) बैंकिंग सिस्टम से जुड़े हैं.  खास बात यह है कि भारत में सेविंग अकाउंट (Bank Saving Account) खुलवाने की कोई लिमिट नहीं है.

 

सेविंग अकाउंट की लिमिट (savings account limit)

हम आपको बतादें कि सेविंग अकाउंट में पैसे रखने की कोई लिमिट नहीं है. यानि एक व्‍यक्ति कितने भी बचत खाते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सेविंग अकाउंट में एक आदमी कितना पैसा रख सकता है. यानी, आप सेविंग अकाउंट में चाहे जितना पैसा जमा कर सकते हैं. हां, जीरो बैलेंस खाते को छोड़कर अन्‍य सभी सेविंग बैंक अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस (Minimum balance) रखना अनिवार्य है.

सेविंग अकाउंट में पैसे रखने की कोई सीमा भले ही न हो, लेकिन अगर आप एक वित्त वर्ष में 10 लाख रुपये से अधिक जमा करते हैं, तो इसकी जानकारी बैंक सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) को देते हैं. यही नियम एफडी में कैश डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, और शेयरों में निवेश पर भी लागू होता है.

 

सेविंग अकाउंट में पैसे रखना उचित है?

अपने बैंक खातें (Saving Account) बचत खाते में मोटी रकम रखने का कोई मतलब नहीं है। आप इस पैसे को शेयर बाजार (Share Market) या फिर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं, जिसमें आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। अगर आप जोखिम नहीं उठाना चाहते या फिर बैंक में ही पैसे रखना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करा सकते हैं। इसमें आपका भी सुरक्षित रहेगा और उस पर अच्छा रिटर्न भी मिल जाएगा।

 

 

ब्‍याज पर देना पड़ सकता है टैक्‍स
एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि बचत खाते में पैसा जमा कराने पर आयकर कानून या बैंकिंग रेगुलेशन्‍स में कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. बैंक के सेविंग अकाउंट पर रखी राशि पर जो ब्‍याज बनता है, उस पर बैंक अकाउंट होल्‍डर (Bank Account Holder) को टैक्‍स देना होता है.

 

पैसों का स्रोत पूछ सकता है आयकर विभाग
अगर आपने खातों में 10 लाख रुपये से अधिक जमा किया, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) उसका सोर्स पूछ सकता है। अगर वह आपके जवाब से संतुष्ट हुआ, तो जांच भी कर सकता है। अगर जांच में आप पकड़े गए, तो भारी जुर्माना लग सकता है। नियमों के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जमा रकम पर 60 प्रतिशत टैक्स, 25 प्रतिशत सरचार्ज और 4 प्रतिशत सेस वसूलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now