Saving Account : सेविंग अकाउंट के सर्विस चार्ज में हुआ बदलाव, अब इतनी लगेगी फीस
My job alarm (saving account charges) : बैंक समय-समय पर अपने कुछ नियमों को संशोधित करते रहते हैं। हाल ही में सामने आ रही जानकारी के चलते आपको बता दें कि देश में बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब दो और बड़े बैंकों ने अपने सेविंग खातों के सर्विस चार्ज में बदलाव करने का फैसला किया है।
इन दोनों बैंको के ग्राहकों के लिए हैरानी जनक खबर है। ये दो बैंक है एक्सिस बैंक (Axis bank) और यस बैंक (Yes Bank)। दोनों ही बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट के चार्ज में बदलाव (Change in savings account charges) किया है इसमें से कुछ चार्ज पहले से लागू हो चूके हैं। आइए नीचे खबर में जान लें कि कितना आया है बचत खाते के चार्जिस में बदलाव...
Yes बैंक के द्वारा किए गए ये बदलाव
सेविंग अकाउंट के चार्जिस में बदलाव (yes bank saving account charges cahnges) करने वालों में यस बैंक भी शामिल है। इस बैंक ने भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा कर दी है। जानकारी के अनुसार PRO Max सेविंग खाते के लिए एवरेज मंथली बैलेंस 50000 रुपये है। इसमें ग्राहकों से अधिकतम चार्ज 1000 रुपये तक वसूला जा सकता है। वहीं सेविंग अकाउंट प्रो प्लस या Yes Essence सेविंग खाते का AMB 25,000 रुपये तय किया गया है। इसमें आपको अधिकतम चार्ज 750 रुपये (yes bank rules) लगेगा।
इसके अलावा सेविंग खाते प्रो पर 10000 रुपये के AMP के साथ आपको 750 रुपये मैक्सिमम चार्ज देना होगा। वहीं सेविंग वैल्यू या किसान सेविंग खाते पर 5000 रुपये के डिपॉजिट पर ग्राहकों को अब मैक्सिमम चार्ज 500 रुपये देना होगा। वहीं My First YES सेविंग खाते पर 2500 रुपये के बैलेंस पर आपको 250 रुपये सेविंग चार्ज देना होगा।
Yes बैंक ने ATM और Debit Card फीस में किए बदलाव
अगर आप यस बैंक के ग्राहक है तो आपको बता दें कि यस बैंक अलग-अलग डेबिट कार्ड पर ग्राहकों से 149 रुपये से लेकर 599 रुपये तक फीस वसूल रहा (yes bank charges) है। इसके अलावा अब ग्राहकों को पहले पांच ट्रांजैक्शन पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इसके बाद हर के हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर आपको 21 रुपये और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क देना होगा।
जानिए Axis Bank के हुए बदलाव
अगर आपका खाता Axis Bank में है तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि बैंक केद्वारा किन-किन चार्जिस में बदलावा किया गया है। बता दें कि एक्सिस बैंक ने अपने सेविंग खाते और सैलरी खाते के मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियमों में बदलाव किया है और ये नियम लागू भी हो चूके है। बैंक के द्वारा प्रॉरिटी सेविंग अकाउंट में अब एवरेज बैलेंस के नियमों (Rules for average balance in Priority Savings Account) में बदलाव किया है। अब ग्राहकों को तिमाही के बजाय महीने के आधार पर 2 लाख रुपये एवरेज बैलेंस रखना प्रॉरिटी सेविंग अकाउंट खाते में जरूरी है।
इन सब के अलावा बैंक ने प्राइम/Liberty/Prestage और प्रॉरिटी सेविंग खाते में थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन पर फ्री लिमिट (Free limit on third party transactions) तय की है। आप एक महीने में 25,000 रुपये तक का थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन पर फ्री में कर सकते हैं। इसके बाद आपको प्रति ट्रांजैक्शन 10 रुपये देना होगा।
दूसरी जरूरी बात कि अगर सैलरी खाते में लगातार 2 महीने तक सैलरी नहीं आती है तो ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 100 रुपये के हिसाब पेनाल्टी देना होगी। इसके अलावा एवरेज बैलेंस न मेंटेन (average balance maintain) न करने की स्थिति में भी आपको पेनाल्टी देना पड़ेगी।