Sarkari Scheme : पौधा लगाते ही खाते में आएंगे पैसे, फटाफट उठा लें मौके का फायदा
UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण बचाने व लोगों को अमीर बनाने की गजब की तरकीब निकाली है। इसके लिए सरकार ने योजना भी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत आपको सिर्फ पौधे लगाने हैं। एक पौधा लगाने पर सरकार 350 रुपये दे रही है। इस हिसाब से पौधे लगाकर आप एक महीने में ही लखपति बन सकते हैं। जानिये इस स्कीम के बारे में।
My job alarm (ब्यूरो)। एक पौधा लगाकर आपको 350 रुपये मिल रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक महीने में कितने पौधे लगा पाएंगे और कितने रुपये आपके पास होंगे। चुटकियों में लखपति बना देने वाली इस स्कीम का आप फटाफट फायदा उठा सकते हैं। हालांकि यह योजना केंद्र सरकार (Central Government) की है, लेकिन यूपी सरकार की ओर से पर्यावरण बचाने तथा लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इस योजना को शुरू कर दिया गया है। इसका नाम कार्बन सोखो पैसा कमाओ (Carbon Sokho Paisa Kamao Scheme) है।
सरकार ने इसलिए लिया योजना चलाने का निर्णय
जैसे-जैसे पेड़ काटे जा रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदूषण बढ़ रहा है और वातावरण (Carbon Sokho Paisa Kamao Scheme ka Labh) में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ती जा रही है। विकास के नाम पर अब पेड़ काटकर धड़ाधड़ शहर के शहर बसाए जा रहे हैं। ऐसे में पूरे वातावरण में ऑक्सीजन की कमी आती जा रही है। इतना ही नही ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने का भी यही कारण है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार (Govt. Of India) ने इस योजना के तहत पेड़ लगाने का निर्णय लिया है।
दूषित होते वातावरण को बचाने का है प्रयास
आजकल पर्यावरण संरक्षण पर सरकारें बहुत ज्यादा ध्यान दे रही हैं। खासकर बढ़ते प्रदूषण से दूषित होते वातावरण और लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने के लिए सरकार ये कदम उठा रही हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अनोखी योजना (Carbon Sokho Paisa Kamao Scheme) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करना है बल्कि लोगों को रोजगार मुहैया कराते हुए पर्यावरण बचाने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।
खेत में लगा सकते हैं पेड़ या पौधा
अब किसानों को अपनी खेती के अलावा और भी इनकम हो सकेगी। वे अपने खेत में पेड़-पौधे लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं। इससे खेत में छायादार पेड़ों में बढ़ोतरी भी होगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ‘कार्बन सोखो और पैसा कमाओ योजना’ (Carbon Sokho Paisa Kamao yojna)का उद्देश्य है प्रदेश में हरियाली बढ़ाना और ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव को कम करना। इस योजना के तहत, यदि कोई किसान अपने खेतों में पौधे या पेड़ लगाता है, तो उसे सरकार की ओर से प्रति पेड़ 250 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की राशि मिलती है। यह योजना विशेष रूप से उन किसानों के लिए बनाई गई है जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं और अपनी जमीन पर हरियाली बढ़ाना व बचाने में रुचि रखते हैं।
विभाग करे पेड़-पौधों का सर्वेक्षण
आपके द्वारा लगाए गए पेड़-पौधों का सरकारी विभाग की ओर से सर्वेक्षण (Carbon Sokho Paisa Kamao yojna) भी किया जाएगा। उसमें देखा जाएगा कि आपने कौन से पेड़-पौधे लगाए और उनकी स्थिति क्या है। वे बढवार में हैं या नहीं। यह भी देखा जाएगा कि पौधा लगाने के बाद (Carbon Sokho Paisa Kamao Scheme ke labh kise milega) आपने उसकी संभाल की या नहीं। इसके पश्चात, पेड़ों की संख्या और उनकी स्थिति के आधार पर, प्रति पेड़ 250 से 350 रुपये की राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया हर साल दोहराई जाएगी, जिससे आपको नियमित रूप से इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। यह योजना आपको कम समय में ही लखपति बना सकती है।
पहले चरण में यहां लागू हुई थी योजना
‘कार्बन सोखो और पैसा कमाओ योजना’ (Carbon Sokho Paisa Kamao ) का पहला चरण साल 2023 में उत्तर प्रदेश के कुछ मंडलों में शुरू किया गया था। इनमें बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर और मेरठ आदि शामिल थे। इन क्षेत्रों में लगभग 25,140 किसानों को कुल 202 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। इन क्षेत्रों में यह योजना काफी कारगर साबित हुई है। अब इसे प्रदेश के अन्य मंडलों में भी लागू किया जा रहा है, ताकि अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें।
दोहरा लाभ है इस योजना का
इस योजना से लोगों को व सरकार को दोहरा लाभ (Carbon Sokho Paisa Kamao Yojna ka labh) हो रहा है। सबसे पहला तो यह कि इससे पर्यावरण का संरक्षण हो रहा है, जिसमें लोगों का ही फायदा है। दूसरा यह कि लोग इस योजना के तहत पौधे लगाकर पैसा कमा सकते हैं। यह योजना इसलिए भी सौगात है क्योंकि यह स्कीम न केवल किसानों की आय में वृद्धि करती है, बल्कि पर्यावरण को भी बेहतर बनाने में मददगार साबित हो रही है। यदि आप भी इस योजना का हिस्सा बनकर पर्यावरण की सुरक्षा और अपनी आय में सुधार करना चाहते हैं, तो इस योजना के तहत आपके लिए पैसा कमाने का खास मौका है।