My job alarm

Sariya Cement Rate : घर बनाने वाले अभी खरीद कर रख लें सरिया सीमेंट, दिवाली के बाद सातवें आसमान में पहुंच जाएंगे रेट

Construction material Rate : अगर आप भी घर बनाने का सोच रहे है या फिर आपके घर को बनाने का काम चल रहा है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। हाल ही में बाजार से ताजा जानकारी सामने आ रही है कि जल्द ही यानि दिवाली के बाद ही घर बनाने वाले सामान मतलब सरिया सीमेंट (sariya sement ke bhaav) आदि के रेट में जबरदस्त उछाल आने वाला है। इनके भाव सातवें आसमान पर पहुंचने के आसार जताए जा रहे है। आइए जान लें कितने हो जाएंगे दिवाली के बाद निर्माण सामग्री के रेट...
 | 
Sariya Cement Rate : घर बनाने वाले अभी खरीद कर रख लें सरिया सीमेंट, दिवाली के बाद सातवें आसमान में पहुंच जाएंगे रेट

My job alarm - (Cement rate) अब लोग धड़ाधड़ अपने घर बनाने का सपना पूरा कर रहे है क्योंकि अब बैंक द्वारा भी काफी सहायता मिल जाती है जो कि लोन (home loan) के रूप में बाद में व्यक्ति धीरे-धीरे चुकाता रहता है। इससे घर बनाना काफी आसान हो गया है। अगर आप भी अपने खुद के घर होने का सपना देख रहे है और उसे पूरा करना चाहते है तो उससे पहले आपको ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए। अभी घर बनाना आपको काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि घर निर्माण की सामग्री की लागत (cost of home construction materials) दिवाली के बाद बहुत अधिक हो सकती है।

लेकिन अभी, घर बनाने की परियोजना शुरू करने के लिए यह सही में एक बढ़िया समय है। कंसट्रक्शन सामग्री जैसे लोहे की छड़ और सीमेंट की कीमतें गिरावट आई (cement sariya rate decline) हैं। अगर आप अपने सपनों का घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब ऐसा करने का एक अच्छा समय ह? आइए जानते हैं क्या चल रहा है इन सामग्रियों का दाम...


जानिए निर्माण सामग्री के ताजा दाम


आपको जानकर हैरानी और खुशी होगी कि फिलहाल इस समय निर्माण के लिए जरूरी सीमेंट और लोहे की छड़ों की कीमतें सबसे कम स्तर पर हैं। इससे होगा ये कि ,आपके  घर बनाने की कुल लागत में काफी कमी आएगी। इस समय सीमेंट की कीमत 340 रुपये प्रति बैग (cement price today)  है, जिसमें प्रत्येक बैग में 50 किलो सीमेंट होता है। इसका मतलब है कि इसकी कीमत 10 रुपये प्रति किलो से भी कम है। इसी तरह, लोहे की छड़ों की कीमत 5500 रुपये प्रति टन (1000 किलो)(sariya ki kimat)  है।


इतना ही नही,  अब ईंटों और अन्य निर्माण सामग्री की कीमतें (home construction material prices) भी कम हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि सीमेंट और लोहे की छड़ों की कीमतें कंपनी और गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।


दिवाली के बाद रेट में आएगा जबरदस्त उछाल


जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इन दिनों तो भवन निर्माण की सामग्री के रेट (rates of building materials) काफी कम है। इससे आपको बहुत कम लागत आएगी। वैसे भी बरसात के मौसम में निर्माण कार्य अक्सर धीमा हो जाता है। इससे आवास परियोजनाएं अधिक किफायती हो जाती हैं। इसलिए ये घर बनाने का सही समय है।

इसलिए ज्यादा इंतजार न करें क्योंकि ये कम कीमतें लंबे समय तक नहीं रहेंगी और दिवाली के बाद बढ़ने की उम्मीद है। सीमेंट और स्टील बार अभी बहुत सस्ते हैं। पर सिविल इंजीनियरों का मानना है कि बरसात का मौसम खत्म होने के बाद कीमतें बढ़ने की संभावना (cement and sariya price hike)  है।
  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now