My job alarm

Salary Hike : सरकार ने लाखों कर्मचारियों की सैलरी में किया इजाफा, इस दिन खाते में आएगा पैसा

Employees Salary Hike : सरकार ने त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। अब लाखों कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। कर्मचारी कई दिन से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वित्त विभाग ने इसे मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों के लिए अब नए रेट अनुसार वेतन बढ़ाने के आदेश भी जारी हो गए हैं। दीवाली से पहले ही ये पैसे खाते में आ सकते हैं। 

 | 
Salary Hike : सरकार ने लाखों कर्मचारियों की सैलरी में किया इजाफा, इस दिन खाते में आएगा पैसा 

My job alarm (ब्यूरो)। सरकारी विभागों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए दीवाली से पहले ही राहत भरी खबर आई है। यह राहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (Haryana kaushal rojgaar nigam Limited) के कर्मचारियों को मिली है। अब उनके वेतन में भारी बढ़ोतरी की गई है। यह 1 जुलाई 2024 से लागू मानी जाएगी। वित्त विभाग ने इसे मंजूरी दे दी है ओर हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने नए रेट के अनुसार वेतन देने का आदेश जारी कर दिया है। जल्द ही यह राशि कर्मचारियों के खाते में आने की उम्मीद है। 

जुलाई में किया गया था यह ऐलान


जुलाई माह में हरियाणा सरकार (Haryana News)ने कौशल रोजगार निगम (HKRN) में भर्ती कर्मचारियों ( पार्ट वन, पार्ट 2, पार्ट 3 ) के वेतन में 8 प्रतिशत वृद्धि का ऐलान किया था। इस पर अब मुहर लग चुकी है। वित्त विभाग की ओर से मंजूरी मिलते ही एचकेआरएन ने नये रेट के तहत वेतन देने का आदेश जारी कर दिया है। नई दरों का लाभ इन कर्मचारियों को एक जुलाई 2024 से मिलेगा। यह भी बता दें कि जिलावार बनाई गई कैटेगरी के हिसाब से वेतन में बढ़ोतरी (HKRN Employees Salary Hike )को कर्मचारियों के लिए लागू किया जाएगा।


जानिये किन कर्मचारियों का कितना बढ़ेगा वेतन

श्रेणी-1 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 18,400 रुपये से बढ़ाकर 19,900 रुपये बढ़ेंगे। लेवल-2 कर्मचारियों को 21,650 रुपये से बढ़ाकर 23,400 रुपये दिए जाएंगे । इसके अलावा लेवल-3 कर्मचारियों को 22,300 रुपये से बढ़कर 24,100 रुपये वेतन मिलेगा।

श्रेणी-2 के अंतर्गत आने वाले जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये से बढ़ाकर 17,550 रुपये दिए जाएंगे, वहीं लेवल-2 कर्मचारियों को 19,450 रुपये से 21,600 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 20,100 रुपये से बढ़कर 21,700 रुपये का वेतन मिलेगा।

श्रेणी-3 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 15,050 रुपये से बढ़कर 16,250 रुपये सैलरी मिलेगी, लेवल-2 कर्मचारियों को 18,300 रुपये से 19,800 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 18,900 रुपये से बढ़कर 20,450 रुपये वेतन मिलेगा।

अलग-अलग लेवल के हिसाब से हैं इतने कर्मचारी, लेटर भेजकर दी जानकारी


इससे 1 लाख से ज्यादा प्रदेश के कर्मचारियों (HKRN me salary kitni h)को लाभ मिलेगा, जिसमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड में लेवल-1 में 71 हजार, लेवल-2 में 26,915 और लेवल-3 में 22 हजार कर्मचारी हैं। बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से भी सभी प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, निगम व बोर्डों के एमडी, विश्वविद्यालयों के कुलपति और जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर वेतन वृद्धि की जानकारी दे दी गई है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में यह है व्यवस्था


हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (Haryana kaushal rojgaar nigam Limited me kitni salary milti h)एक अधिकृत एजेंसी के रूप में सरकारी विभागों को कर्मचारी दिलाने का काम करता है। इसके माध्‍यम से अलग-अलग सरकारी विभागों में संविदा और डीसी रेट पर कर्मचारियों को भर्ती किया जाता है। यह हरियाणा में संविदात्मक मैनपावर प्रदान करता है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (Haryana kaushal rojgaar nigam Limited me Job kaise kren)को साल 2021 में कंपनी अधिनियम 2013 के बेस पर शामिल किया गया था। इसे हरियाणा (Haryana Sarkar) में सभी सरकारी संस्थाओं को संविदा पर कर्मचारी दिलाने के मकसद से शुरू किया गया था, ताकि कार्यों को पारदर्शी बनाया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now