Rules Changes from 2025 : नए साल की शुरुआत के साथ बदलेंगे कई नियम, आम लोगों पर जानिये कितना पड़ेगा असर
Rules Change From 1 January 2025 : नए साल की शुरुआत होने में चंद दिन ही बाकी हैं। माना जा रहा है कि जनवरी 2025 अपने साथ कई बदलाव लेकर आने वाला है। सरकार द्वारा नए साल की शुरुआत में ही कई नए नियम बदल जाएंगे। इन नियमों का प्रभाव आम लोगों पर देखने को मिलेगा। 1 जनवरी (What will change from January 1) से गैस-सिलेंडर के रेट समेत कई चीजों की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं बाकी अपडेट के बारे में।
My job alarm - (Rules Change From New Year) सरकार द्वारा हर माह नियमों में कोई न कोई बदलाव किया जाता है। आमतौर पर लोगों को ये बदलाव महीने की पहली तारीख को ही देखने को मिल जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी माह में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। जनवरी (rules changing from January 2025) में कई वित्तीय नियमों में बड़े बदलाव किये जाने वाले हैं। इनमें से कुछ बदलाव लोगों के हित में होंगे तो वहीं कुछ बदलावों की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। खबर में जानिये कि आम जनता पर इनका क्या प्रभाव होगा।
अब बिना गारंटी के मिलेगा लोन-
जनवरी से लोन (Bina guarantee ke loan kese le) संबंधित भी कई नियम में बदलाव देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि अब आरबीआई द्वारा बिना गारंटी के लोन मिल सकेगा। सरकार ने इस स्कीम को किसानों के लिए चलाया है। लोन (Loan Without Guarantee) स्कीम के तहत बिना गारंटी के भी आप अधिक लोन ले सकते हैं। इसकी सीमा में भी वृद्धि की गई है। लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।
एलपीजी सिलेंडर के रेटों में होगा बदलाव-
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा हर महीने की शुरूआत में ही एलपीजी रेट (LPG Cylinder Latest price) को अपडेट किया जाता है। अगर पिछले महीनों के अपडेट को देते हैं तो पिछले कुछ माह से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Rate) की कीमत में किसी तरह को कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। वहीं अगर कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेटों के बारे में बात करें तो इसके रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल के रेट (Crude oil rates in the international market) 73.58 डॉलर प्रति बैरल है। जिसकी वजह से कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेटों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले नियम-
आमतौर पर हर व्यक्ति फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करता है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से FD (FD Rules 2025) के नियमों में भी कई बड़े बदलाव किया जाने वाले है। आरबीआई की ओर से इसे लेकर पहले ही जानकारी दे दी गई थी। माना जा रहा है कि ये नए नियम (FD Rules Change From new year) 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिये जाएंगे।
सेंसेक्स-50 में होगा बदलाव-
2025 की शुरुआत होते ही शेयर बाजार (Stock Market Rules) के नियमों में भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि ये नियम 1 जनवरी से लागू किये जाने वाले हैं। खासतौर पर सेंसेक्स-50, सेंसेक्स और बैंकेक्स इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी (Monthly Expiry of Bankex Index) में अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। नए नियम के मुताबिक एक्सपायरी हर सप्ताह शुक्रवार की बजाए अलगे सप्ताह के मंगलवार को की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, हर तीसरे और छठे महीने की कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होने वाली है।
यूपीआई ने बढ़ाई ट्रांजेक्शन लिमिट-
नए साल की शुरुआत में यूपीआई की ओर से भी यूपीआई 123पे (UPI 123 pay) की सुविधा दी जाने वाली है। यूपीआई द्वारा ये सुविधा जनवरी से शुरू की जा सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Update) की ओर से यूपीआई 123पे के लिए भी लेनदेन की लिमिट को बढ़ा दिये जाने की उम्मीद है। आरबीआई ने इस लिमिट (UPI Limit) को 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये तक करने का ऐलान किया है।