2 हजार के नोट के बाद 500 रुपये के नोट ने बढ़ा दी RBI की टेंशन
RBI - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई 2023 को 2 हजार रुपये के नोटों का सर्कुलेशन वापस ले लिया है। केंद्रीय बैंक (Reserve Bank Of India) की ओर से 1 तारीख को 2000 रुपये के नोट पर एक बार फिर अपडेट जारी किया गया था। इसमें बताया है कि 30 अगस्त तक बैंकिंग सिस्टम में 2000 रुपये के कुल 3 लाख 56 हजार करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं। अभी भी सर्कुलेशन में महज 7261 करोड़ रुपये के नोट बचे हैं। इस तरह देखा जाए तो कुल वैल्यू का करीब 98 फीसदी बैंक नोट वापस सिस्टम में आ चुका है। अब 2 हजार के नोट के बाद 500 रुपये के नोट ने RBI की चिंता बढ़ा दी है।
My job alarm - आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने 19 मई को दो हजार रुपये के नोट (2000 Notes) को बंद करने का फैसला किया. लोगों को नोट बदलने के लिए चार महीने का वक्त मिला है. 2000 रुपये के नोट के बाद अब 500 रुपये (Rs 500 Notes) के नोटों ने रिजर्व बैंक की मुश्किल बढ़ा दी है. अब RBI की सालाना रिपोर्ट में 500 रुपये के नोटों को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट की मानें तो 500 के नकली नोट की घुसपैठ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष में 500 रुपये के लगभग 91,110 नकली नोट पकड़े गए। ये संख्या पिछले साल की तुलना में 14.6 प्रतिशत अधिक हैं। 500 रुपये के नकली नोटों की लगातार तेजी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2022 में 500 रुपये के 39,453 नकली नोट, वित्त वर्ष 2022 में 76 हजार 669 के नकली नोट पकड़े गए थे।
2000 के नकली नोटों की संख्या घटी
नकली नोटों की बरामदगी के मामलों में 500 रुपये के नोट के अलावा दो हजार रुपये के नकली नोट भी शामिल रहे. हालांकि इनकी संख्या में कमी दर्ज की गई है और दो हजार रुपये के नकली नोटों की संख्या 28 प्रतिशत से घटकर 9 हजार 806 नोट रह गई।
500 और दो हजार रुपये के नोटों के अलावा 100, 50, 20, 10 रुपये के भी नकली नोट पकड़े गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकिंग सेक्टर में पकड़े गए नकली नोटों की कुल संख्या 2 लाख 25 हजार 769 रही, जबकि पिछले साल 2 लाख 30 हजार 971 के नकली नोट मिले थे.
20 रुपये के नकली नोटों की घुसपैठ बढ़ी
इस साल 500 रुपये के अलावा 20 रुपये के नकली नोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2022-23 में 20 रुपये के नकली नोटों में 8.4 प्रतिशत की तेजी आई है. वहीं 10 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 11.6 प्रतितशत, 100 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 14.7 प्रतिशत की कमी आई है.
नोट छापने पर कितना खर्च-
नकली नोट के अलावा आरबीआई ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में नोटों पर होने वाली छपाई की पूरी डिटेल दी है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4,682.80 करोड़ रुपये नोट छापने के लिए खर्च किए गए हैं. पिछले साल ये 4,984.80 करोड़ रुपये था.
10 और 500 के नोटों की सर्कुलेशन में बड़ी हिस्सेदारी
अगर सर्कुलेशन की बात करें, तो सबसे ज्यादा सर्कुलेशन में 10 रुपये और 500 रुपये के नोट मौजूद हैं. 31 मार्च तक वॉल्यूम के हिसाब से देश के कुल करेंसी सर्कुलेशन का 37.9 प्रतिशत 500 के नोट है. इसके बाद 10 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 19.2 प्रतिशत है. ऐसे में 500 रुपए के नकली नोटों को सिस्टम से साफ करना RBI की बड़ी जिम्मेदारी है।