100 रुपये के नोट मार्केट में हुए फेल, RBI ने जारी की गाइडलाइन
RBI Guidelines on 100 rupee note : भारतीय नोट की पहचान करने के लिए काफी चीजें होती है जिन पर शायद ही आपने कभी गौर किया होगा। हाल ही में मार्केट में 100 रूपए के नोट को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की गई है।
My job alarm (RBI Guidelines) : भारत में जो नोट जारी होते है और चलन में आते है वो सरकार और भारत के केंद्रीय बैंक की सर्वसम्मति के साथ ही चलन में आते (Indian currency notes) है। नोट का बाजार में आना और बंद होना इन्ही के हाथ में ही होता है।
बहुत बार ऐसा होता है कि आप बाजार में सामान खरीदने गए या किसी से आपने पैसे लेने है तो कई बार आपको नकली नोट (fake notes in market) दे दिया जाता है। तो ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हैं या लेते वक्त कैसे पहचान सकते हैं। इसके बारे में आपको जानकारी होना बेहद आवश्यक है।
लेकिन आज एक और चौका देने वाली बात के बारे में हम आपको बताने वाले है। असल में नकली नोटों (counterfeit notes) की होने वाली धांधली सिर्फ आपके साथ ही नहीं हो सकती। कुछ ऐसा ही मामला आगरा के एक बैंक से आई थी, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of India) के बैंक कर्मचारी के साथ ही धोखाधड़ी हो गया। रिजर्व बैंक के करेंसी चेस्ट ने नकली नोट (currency chest caught fake notes) पकड़ा। इस मामले पर बैंक स्टाफ ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।
ये तो आप जानते ही है कि हर एक बैंक में नोट गिनने के लिए मशीनें (Note counting machines in banks) लगी होती है, जिससे मशीन नकली नोट अलग कर देती है। ऐसे नोट को कर्मचारी खुद चेक कर सकते है। नकली नोट को तुरंत क्रॉस कर दिया जाता है। शातिरों ने मार्केट में 100-100 के काफी नोट निकाल दिए हैं। जिसमें से कई नकली नोट आरबीआई ने जब्त (RBI confiscated fake notes) कर लिया है।
केंद्रीय बैंक (RBI) ने बताया ऐसे करें नकली नोट की पहचान
सुरक्षा धागा (Security Thread)
- इसमें गौर करने वाली बात ये है कि नोट पर एम्बेडेड विंडोज सुरक्षा धागा होता है जो कि शिलालेख 'भारत', '100' और 'RBI' के साथ क्रमशः आगे और पीछे की तरफ दिखाई देता (Security Thread on notes)है।
- 500 रुपये और 100 रुपये के नोटों में 'भारत' और 'RBI' के शिलालेख के साथ एक सुरक्षा धागा होता है।
- रोशनी के स्त्रोत के सामने रखने पर 500 रुपये और 100 रुपये के नोटों पर सुरक्षा धागा एक निरंतर रेखा के तौर पर दिखाई देता है।
- 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के नोटों में पढ़ने के लायक एम्बेडेड विंडो में सुरक्षा धागा होता है जिसमें 'भारत' और 'RBI' का शिलालेख होता है।
- सुरक्षा धागा में महात्मा गांधी की तस्वीर बाईं ओर दिखाई देता है। आपको ये जरूर देखना चाहिए कि महात्मा गांधी के नोटों की सीरीज में पहले से जारी किए गए नोटों में सादा सुरक्षा धागा एम्बेडेड होता है।
नोट पर जरूर देखें वाटरमार्क(Watermark)
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नोटों में महात्मा गांधी की वाटरमार्क के साथ एक हल्की, छाया प्रभाव और वाटरमार्क विंडो में मल्टी-डायरेक्शन की रेखाएं होती (Watermark on notes) हैं।
अव्यक्त छवि (Latent Image)
इसके अलावा नोट की पहचान करने के और भी तरीके है। 500 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये और 20 रुपये के नोटों के आगे की तरफ, महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर वर्टिकल बैंड के अंकों में संबंधित संप्रदाय से जुड़ी लेटेंट इमेज होती (Latent Image on notes) है। अव्यक्त छवि केवल तभी दिखाई देती है जब नोट को आंखों के लेवल पर होरिजेंटल फॉर्म में रखा जाता है।
नोट पर बना होता है पहचान चिह्न (Identification Mark)
आपको ये खास बात बता दें कि 10 रुपये के नोट को छोड़कर, सभी नोटों पर वाटरमार्क विंडो के बाईं ओर इंटैग्लियो में खास तरह की प्रिंट की गई होती है। यह संप्रदायों के लिए अलग-अलग आकार में है जैसे, 100 रुपये पर त्रिकोण आकार की प्रिंट होती है। यह दृष्टिहीन लोगों को संप्रदाय चिन्ह की पहचान करने में मदद करता (check Identification Mark on notes) है।
नोट पर होते है सूक्ष्म अक्षर (Micro Lettering)
अगर आपने कभी गौर की हो तो यह खासियत वर्टिकल बैंड और महात्मा गांधी की तस्वीर के बीच दिखाई (Micro Lettering)देती है।
इसमें 5 रुपये और 10 रुपये के नोटों में 'RBI' शब्द लिखा होता है।
20 रुपये और उससे ऊपर के नोटों में भी छोटे अक्षरों में लिखा होता है।
इंटैग्लियो प्रिंटिंग (Intaglio Printing)
नोट को पहचानने का सबसे अलग तरीका है उस पर की गई इंटैग्लियो प्रिंटिंग (Intaglio Printing )। महात्मा गांधी के तस्वीर पर भारतीय रिजर्व बैंक की मुहर, गारंटी और वादा के लिए वचन, बाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक, RBI गवर्नर के हस्ताक्षर 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 2000 के रुपये के नोटों में उभरी हुई इंटैग्लियो प्रिंट में पब्लिश होती है। जिसे स्पर्श करके महसूस किया जा सकता है।
प्रतिदीप्ति (Fluorescence)-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोटों के नंबर पैनल फ्लोरोसेंट स्याही में मुद्रित होते हैं। नोटों में ऑप्टिकल फाइबर भी होते (Fluorescence हैं।