My job alarm

UPI को लेकर RBI का बड़ा फैसला, ट्रांजैक्शन करने से पहले जान लें नियम

RBI - हाल ही में आरबीआई (Reserve Bank of India) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा की है। दरअसल आरबीआई ने यूपीआई लाइट वॉलेट की लेनदेन सीमाओं को बढ़ा दिया है। जिसके चलते अब यूजर्स (users) प्रति लेनदेन इतने रुपये तक का ट्रांजैक्शन (transaction) कर सकते हैं-

 | 
UPI को लेकर RBI का बड़ा फैसला, ट्रांजैक्शन करने से पहले जान लें नियम

My job alarm - (UPI Lite Wallet Transaction Limit Increase) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा की है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने लेनदेन की सीमा बढ़ाने की मंजूरी दी है। इससे यूजर्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन (Internet connection) या फीचर फोन के माध्यम से अधिक राशि का लेनदेन करने की सुविधा मिलेगी। यह कदम डिजिटल भुगतान को सरल बनाने और अधिक लोगों को इससे जोड़ने के उद्देश्य से उठाया गया है। 

बिना इंटरनेट के लेनदेन-

आरबीआई (Reserve Bank of India) ने यूपीआई लाइट वॉलेट की लेनदेन सीमाओं को बढ़ा दिया है। अब यूजर्स (users) प्रति लेनदेन 1000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन (transaction) कर सकते हैं। पहले ये सीमा 500 रुपये थी। इसके अलावा, वॉलेट के माध्यम से कुल लेनदेन की सीमा (total transaction limit) अब 5000 रुपये हो गई है, जो पहले 2000 रुपये थी। इस नए नियम के अनुसार, यूजर्स एक दिन में अधिकतम 5000 रुपये का लेनदेन कर सकते हैं। 

UPI Lite क्या है?

यूपीआई लाइट छोटे भुगतान के लिए एक विशेष सुविधा है, जिससे यूजर्स बिना इंटरनेट के भी लेनदेन कर सकते हैं। यह प्रणाली ऑफलाइन पेमेंट को सक्षम बनाती है, यानि जब फोन में इंटरनेट या नेटवर्क (network) उपलब्ध नहीं है, तब भी लेनदेन संभव है। इस सुविधा का उपयोग करते समय यूजर को यूपीआई पिन डालने की आवश्यकता नहीं होती, जिससे लेनदेन प्रक्रिया सरल और सुविधाजनक हो जाती है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनके पास स्थायी इंटरनेट कनेक्शन नहीं है।

किन्हें होगा फायदा?

यूपीआई लाइट (UPI Lite) उन लोगों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प है जो छोटे-मोटे लेन-देन करना चाहते हैं, लेकिन बार-बार इंटरनेट या यूपीआई ऐप का उपयोग नहीं करना चाहते। खासकर, जो कम नेटवर्क कनेक्टिविटी (network connectivity) वाले क्षेत्रों में रहते हैं, उनके लिए यह उपयोगी है। यूपीआई लाइट वॉलेट की प्रति लेन-देन सीमा 1000 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि कुल सीमा 5000 रुपये तक है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स आसानी से और बिना किसी झंझट के लेन-देन कर सकते हैं, जिससे यह बहुत फायदेमंद साबित होता है। (RBI new guideline)

UPI ट्रांजैक्शन में देखी गई कमी-

नवंबर 2024 में UPI ट्रांजैक्शन में गिरावट आई है। अक्टूबर में 16.58 अरब लेनदेन हुए थे, जबकि नवंबर में यह संख्या 15.48 अरब तक पहुंच गई। हालांकि, ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ने से आने वाले समय में सुधार की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now