RBI Update : 200 रुपये के नोट पर आरबीआई का बड़ा अपडेट
RBI Decision on 200 rupees :आरबीआई की ओर से समय-समय पर भारतीय नोटों को लेकर अपडेट जारी किए जाते हैं। पहले 100 और 500 के नोटों को लेकर कई तरह की गाइडलाइन आरबीआई ने जारी की, तो अब 200 के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने 200 रुपये के हजारों नोट वापस मांगे हैं। ऐसा क्यों हुआ, इस बारे में आइये जानते हैं इस खबर में।
My job alarm - (200 Note Latest Update) 200 के नोट पर आरबीआई (RBI) की नजर टेढ़ी हो गई है। 137 करोड़ रुपये की वैल्यू के ऐसे नोट वापस मंगवाए गए हैं। इससे पहले रिजर्व बैंक 2 हजार रुपये के नोट को वापस मंगवाकर इसे चलन से बाहर कर चुका है। अब हर कोई 200 रुपये के नोट (RBI 200 Note Update) के बारे में इस पूरे माजरे को जानना चाह रहा है। बता दें कि आरबीआई ने इन नोटों को गंदे होने या कटे-फटे होने के कारण वापस मंगाया है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने इस तरह की स्थिति वाले 500, 100 और 50 रुपये के नोटों सहित छोटी करेंसी भी वापस मंगाई है।
वापस मंगाए 137 करोड़ वैल्यू के नोट
आरबीआई (RBI Latest Update) सड़े-गले और पुराने नोटों को बाजार से वापस मंगा लेता है। आरबीआई द्वारा बाजार से 200 रुपये के नोट वापस मंगाने की वजह इन नोटों की खराब हालत है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस बार सबसे 200 रुपये के नोट सबसे ज्यादा गली सड़ी अवस्था में पहुंचे हैं। इस कारण से बाजार से 137 करोड़ मूल्य के नोटों (RBI Decision for currency) को हटाना पड़ा। इन नोटों में कुछ सड़ी-गली हालत में थे तो कुछ पर लिखे होने की वजह से चलन से बाहर किए।
पिछले साल भी मंगाए थे इतने नोट वापस
यह पहली बार नहीं है कि RBI ने 200 के नोटों को वापस मंगाया हो। रिजर्व बैंक ने पिछले साल भी 135 करोड़ मूल्य के 200 रुपये के नोट खराब (200 ke kitne note kharab huye hain) हालत में होने के कारण वापस मंगाए थे। बैंकिंग व मुद्रा मामलों से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है 2000 रुपये का नोट तो चलन से बाहर हो गया है, इस कारण 200 रुपये के नोट का इस्तेमाल ज्यादा हुआ है। इस कारण ये खराब भी हुए। आरबीआई को इसी कारण ये वापस मंगाने पड़े।
500 के नोट हुए हैं ज्यादा खराब
अगर वैल्यू के हिसाब से देखें तो 200 के बजाय 500 के नोट ज्यादा खराब हुए हैं। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा खराब नोट 500 रुपये (500 Not Update) के हुए हैं। पिछले वित्तवर्ष में करीब 633 करोड़ रुपये मूल्य के 500 के नोट खराब हुए हैं। ये नोट वापस मंगाए गए थे। इस वित्तवर्ष की पहली छमाही में यह आंकड़ा बदल गया और 200 के खराब नोटों की संख्या 110 प्रतिशत हो गई, जबकि 500 के नोट इस तुलना में 50 प्रतिशत ही गली-सड़ी हालत में पहुंचे हैं।
छोटे नोटों पर भी आरबीआई की नजर
आरबीआई (RBI News) के अनुसार खराब नोटों में सिर्फ 200 या 500 के नोट ही शामिल नहीं हैं, बल्कि 5 रुपये से लेकर 10 व 50 रुपये के नोट भी खराब हुए हैं। पांच रुपये के 3.7 करोड़ वैल्यू के नोट (RBI Decision for 200 rupees note) बाजार से वापस मंगाए जा चुके हैं और 10 रुपये के 234 करोड़ मूल्य के नोट हटा दिए गए। इसके अलावा 20 रुपये के 139 करोड़, 50 के 190 करोड़ और 100 के 602 करोड़ की वैल्यू के नोटों को आरबीआई (RBI) द्वारा वापस मंगाया जा चुका है।