My job alarm

2 हजार के नोट के बाद 100 रुपये का नोट बंद करने जा रहा है RBI, जानिये सच्चाई

100 Rupees Note : केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के सारे नोटों की मान्यता रद्द कर दी थी और इन नाटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद नए नोट करेंसी मार्केट का हिस्सा बने। सरकार ने 200, 500 और 2 हजार का नोट लॉन्च किया था। लेकिन 19 मई 2023 को RBI की ओर से 2 हजार रुपये का नोट भी चलन से बाहर कर दिया गया। उस समय बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। पिछले महीने ही जारी रिपोर्ट में RBI ने बताया कि अब बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट हैं। इसी बीच 100 रुपये के नोट को भी बंद करने का दावा किया जा रहा है। आईये नीचे जानते हैं आखिरी इसकी सच्चाई क्या है।

 | 
2 हजार के नोट के बाद 100 रुपये का नोट बंद करने जा रहा है RBI, जानिये सच्चाई

My job alarm -  भारत का केंद्रीय बैंक और केंद्र सरकार के द्वारा मिल कर देश में नोट जारी करने का काम किया (Indian currency notes) जाता है। नोट छपाई से लेकर उसको जारी करने तक में दोनों का हाथ होता है। हाल ही में एक दावा सोशल मीडिया (social media) पर बेहद वायरल हो रहा है।

 

इस वायरल दावें के अनुसार 100 रुपये के पुराने नोट जल्द ही बंद हो जाएंगे। वायरल दावे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का हवाला देकर यह भी कहा जा रहा है कि 2024 के अंत तक पुराने नोट (old notes exchange) बदलवा सकते हैं क्योंकि इसके बाद इनकी कानूनी वैधता खत्म हो जाएगी और इन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। ये बात आग की तरह सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर एक पोस्ट में ये दावा किया गया है कि 100 रुपये के पुराने नोट जल्द ही बंद (Old Rs 100 notes will soon be banned) होने वाले हैं। इसके अलावा, पोस्ट में 100 रुपये के पुराने नोट का एक फोटो भी शेयर किया गया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'यह 100 रुपये का पुराना नोट (100 rupees old note) जल्द ही बंद होने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नोट बदलवाने के लिए 2024 में आखिरी तारीख तय की है।'


जान लें इस दावे की पूरी सच्चाई?
ऐसी ऐसी पोस्ट का फैक्ट चेक कराना बेहद जरूरी हो जाता है। जब इस दावें का फेक्ट-चेक (social media post fact check) किया गया तो इसमें यह वायरल दावा बिल्कुल गलत निकला है। बता दें कि सरकार या RBI की तरफ से ऐसा कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है, जिसमें दावा किया गया हो कि 100  रुपये के पुराने नोट बंद होने वाले हैं। 


इसके अलावा, वायरल दावे की जांच करने के लिए हमने गूगल पर इससे संबंधित खबरें सर्च कीं, लेकिन ऐसी कोई भी खबर किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली। इसके बाद हमने आरबीआई की आधिकारीक वेबसाइट (RBI official website) चेक की। दावे को लेकर कोई नोटिफिकेशन (rbi notification) या प्रेस रिलीज भी वेबसाइट पर नहीं मिली।

 
चेक करें आरबीआई की पोस्ट


अगर इस नोट के चलन से बाहर होने की बात है तो आरबीआई के सोशल मीडिया हैंडल (RBI social media handles) पर भी कहीं इस तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, 19 जुलाई, 2018 का एक पोस्ट आरबीआई के X अकाउंट पर मौजूद है, जिसमें 100 रुपये के नए नोट की फोटो (Photo of new 100 rupee note) शेयर की गई। इसमें साफ लिखा है कि पुराने नोट (old note news) भी चलन में रहेंगे। इससे साफ है कि वायरल दावे में कोई सच्चाई नहीं है। 100 रूपए के नोट चलन से बाहर नही हुए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now