My job alarm

गोल्ड लोन को लेकर RBI ने उठाया बड़ा कदम, सभी बैंकों से मांगा जवाब

RBI action on gold loan : हाल ही में भारत के केंद्रीय बैंक की ओर से गोल्ड  लोन से संबंधित मामलें पर बैंको की क्लास लगाई जा रही है। गोल्ड लोन लोगों के द्वारा बैंक से अपने सोने के बदले लिया जाने वाला लोन है जो कि तत्काल पैसों की जरूरत की पूर्ति करता है। आइए नीचे खबर में जान लें कि क्या है गोल्ड लोन का ये मामला और आरबीआई ने बैंको को क्या दी है हिदायत...
 | 
गोल्ड लोन को लेकर RBI ने उठाया बड़ा कदम, सभी बैंकों से मांगा जवाब

My job alarm - RBI on Gold Loan : गोल्ड लोन के बारे में तो आप जानते ही है कि ये वो लोन है जो कि सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर लिया जाता है। यह एक तरह का सुरक्षित लोन है, जिसमें ऋणदाता (lender) सोने के मूल्य के आधार पर पैसे देते हैं। इस प्रकार का लोन लेने के लिए, आपको कम दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है और प्रोसेसिंग भी आसान और तेज़ होती है। बैंको और फाइनेंस कंपनियों के द्वारा लेन की ये सुविधा मुहैया कराई जाती है। इन्ही फाइनेंस कंपनियों (finance companies) और बैंको से अभी हाल ही में भारत के केंद्रीय बैंक (central bank of India) ने जवाब की मांग की है। दरअसल, रिजर्व बैंक ने बैंकों (loan from Banks) और फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) को गोल्ड लोन से जुड़ी पॉलिसी में सुधार करने के लिए 3 महीने का अल्टीमेटम दिया है। 


इसमें केंद्रीय बैंक यानि कि बैंक रेगुलेटर RBI ने सभी वित्तीय संस्थाओं से बेड लोन को छिपाने समेत अनियमित तौर-तरीकों को उजागर करने को कहा है, साथ ही अपनी लोन पॉलिसी (gold loan policy) में किसी भी गैप की पहचान करने व कमियों को खत्म करने की अपील की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों व फाइनेंस कंपनियों को इस संबंध में 3 महीने का समय दिया है। इस अवधि में बैंकों को गोल्ड लोन पॉलिसी में रिफॉर्म के लिए प्लान देना होगा। आरबीआई ने चेतावनी (RBI alert to banks) दी कि अनुपालन न करने पर नियामक कार्रवाई की जाएगी।


गोल्ड लोन आखिर है क्या?


हर कोई इस बात के बारे में जानता ही है कि गोल्ड लोन (what is gold loan) वह लोन होता है जो कि सोने के जेवर को गिरवी रखने के एवज में दिया जाने वाला एक सिक्योर्ड लोन है। इसमें बैंक सोने की कीमत के आधार पर लोन राशि तय करते हैं। गोल्ड लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा है इस पर लगने वाली ब्याज दर, क्योंकि गोल्ड लोन पर पर्सनल लोन (personal loan) की तुलना में इंटरेस्ट रेट कम होता है। चूंकिं, गोल्ड लोन में कॉलेटरल (Collateral in Gold Loan) के तौर पर गहने रखे जाते हैं इसलिए बैंकों को किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं चाहिए होती। ये लोन सबसे सिक्योरड (secured loan) और आसानी से मिलने वाला लोन है जो कि तत्काल ही आपको पैसों की जरूरत को पूरा करता है। 


RBI ने उठाया ये बड़ा कदम


सोने पर मिलने वाले इस लोन पर आरबीआई ने यह सख्त रवैया (RBI stricy action on banks) इसलिए अपनाया है कि क्योंकि रेगुलेटर को जांच के दौरान गोल्ड लोन ऑपरेशन कई अनियमितताएं मिली थीं। गोल्ड लोन रिव्यू के दौरान पाया गया कि नए मूल्यांकन के बिना टॉप-अप लोन (top up loan facility) का इस्तेमाल और आंशिक भुगतान के बाद भी लोन दिया जा रहा है। इन्ही सब के कारण भारतीय रिजर्व बैंक को ये कदम उठाना पड़ा है। 


क्या है गोल्ड लोन के फायदे?


आसानी से उपलब्ध


इस लोन का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये सबके लिए उपलब्ध है। गोल्ड लोन पारंपरिक क्रेडिट विकल्पों (traditional credit options) की तुलना में ज्यादा लोगों के लिए उपलब्ध होता है। इसमें वेतनभोगी कर्मचारी, स्व-रोजगार वाले प्रोफेशनल, या ऐसे लोग जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री (credit history for loan) बहुत अच्छी नहीं है, उन्हें भी गोल्ड लोन मिल सकता है।बस शर्त यह है कि उनके पास गिरवी रखने के लिए सोना होना चाहिए। 


गोल्ड लोन पुनर्भुगतान में लचीलापन


इस लोन की एक खासियत ये भी है कि इस लोन के पुनर्भुगतान (loan repayment) में काफी लचीलापन है। इसमें उधार लेने वालों को अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार पुनर्भुगतान अवधि चुनने की स्वतंत्रता होती है। आप अल्पकालिक या दीर्घकालिक लोन भुगतान योजनाएं चुन सकते हैं।


बेहद कम लागत और निम्न ब्याज दर


गोल्ड लोन में कोलेटरल के रूप में रखे गए सोने की वजह से आमतौर पर दूसरे अनसिक्योर्ड/असुरक्षित ऋणों (unsecured loan) की तुलना में कम ब्याज दर होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now