RBI ने बताया- नोट पर कुछ लिखा है तो चलेगा या नहीं, आपको भी पता होनी चाहिए ये बात
My job alarm - अक्सर हमारे पास ऐसे नोट आ जाते हैं, जिन पर कुछ न कुछ लिखा होता है. फिर दुकानदार या बैंक उस नोट को लेने से मना कर देते हैं. उनका मानना है कि नोट पर कुछ भी लिख देने से नोट अमान्य हो जाता है. लेकिन, क्या सच में ऐसा होता है? पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि नोट पर कुछ लिख देने से उसकी वैल्यू खत्म हो जाती है. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते हैं कि अगर आप नोट पर कुछ लिख दें, या कट-फट जाए तो ऐसे में RBI का नियम क्या कहता है-
जान लें RBI का नियम-
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) लोगों से अपील करता है कि नोट पर कुछ भी लिखने से बचें. इससे नोट की वैधता तो खत्म नहीं होगी, लेकिन उसकी लाइफ कम हो जाएगी. बैंक ने बताया कि करेंसी (Indian Currency) पर पेन चलाना उसके जीवन को कम करता है. क्लीन नोट पॉलिसी’ के जरिए लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वो नोट पर कुछ भी लिखने से बचें. इससे आप अपने देश कि ही करेंसी की ही लाइफ कम कर रहे हैं.
बदलवा सकते है नोट-
वहीं, अगर आपके पास कटा-फटा नोट है तो आपको परेशान होने कि बिलकुल जरुरत नहीं है. इसके लिए आप अपने शहर के किसी भी बैंक या ब्रांच में जाकर अपने पुराने कटे-फटे नोट को बदलवा सकते हैं. वहीं, अगर कोई बैंक का कर्मचारी (Bank Employee) आपकी नोट को बदलने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
नहीं बदल सकते हैं ये नोट-
कटे-फटे नोटों के मामले में, जहां किसी व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत किए गए नोटों की संख्या पांच पीस तक है, ग्राहक को काउंटर पर ही विनिमय मूल्य का भुगतान करना चाहिए। जो नोट काफी खराबी हालात में हैं या बुरी तरह से जले हुए हैं या एक साथ बुरी तरह से चिपक गए हैं, उन्हें बैंक शाखाओं द्वारा एक्सचेंज (exchange) के लिए स्वीकार नहीं किया जाता।