My job alarm

बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर RBI के नियम, जानिए कितना लगेगा चार्ज

RBI - कई लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक खाते होते हैं, जिनमें से कुछ में न्यूनतम बैलेंस नहीं होता, जिससे वे माइनस में चले जाते हैं. ऐसे में जब ग्राहक खाता बंद करने का अनुरोध करते हैं, तो बैंक उनसे माइनस बैलेंस चुकाने के लिए कह सकता है. इस संदर्भ में आरबीआई (Reserve Bank Of India) के नियमों को समझना महत्वपूर्ण है तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-

 | 
बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर RBI के नियम, जानिए कितना लगेगा चार्ज

My job alarm - Bank Account Zero Balance: माैजूदा समय में अधिकतर बैंकिंग कार्य फोन और यूपीआई ऐप के माध्यम से किए जाते हैं, जिससे लोग तेजी से लेन-देन कर सकते हैं. लेकिन जब कोई बड़ी समस्या होती है, तो बैंक जाना आवश्यक हो जाता है. कई लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक खाते होते हैं, जिनमें से कुछ में न्यूनतम बैलेंस नहीं होता, जिससे वे माइनस में चले जाते हैं. ऐसे में जब ग्राहक खाता बंद करने का अनुरोध करते हैं, तो बैंक उनसे माइनस बैलेंस चुकाने के लिए कह सकता है. इस संदर्भ में आरबीआई (Reserve Bank Of India) के नियमों को समझना महत्वपूर्ण है तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-

बैंक नहीं वसूल सकता पैसा-

दरअसल अगर आपने बैलेंस मेंटेन (Balance Maintain) नहीं किया है तो आपका बैलेंस जीरो हो सकता है, लेकिन माइनस में नहीं जा सकता है. कई बार बैलेंस माइनस में शो करता जरूर है, लेकिन बैंक इसे आपसे नहीं ले सकते हैं. बैंक आपसे ये नहीं कह सकता है कि आपका जो माइनस वाला बैलेंस है, पहले आपको इसे चुकाना होगा.

क्या कहता है RBI-

आरबीआई की ओर से जारी एक गाइडलाइन के मुताबिक, आपको माइनस बैलेंस की सूरत में एक भी पैसा नहीं देना है. यानी आप बिल्कुल फ्री में अपना बैंक खाता बंद (bank account closed) करवा सकते हैं, बैंक इसके लिए आपसे कोई भी चार्ज नहीं वसूल सकते हैं. आरबीआई कहता है कि आपका बैलेंस माइनस में नहीं जा सकता है.

आप कर सकते हैं शिकायत-

अगर कोई बैंक आपके खाते को माइनस में डालता है और खाता बंद करने के लिए माइनस बैलेंस चुकाने के लिए कहता है तो आप इसकी शिकायत आरीबीआई (Reserve Bank Of India) को कर सकते हैं. इसके लिए आपको bankingombudsman.rbi.org.in पर जाना होगा और अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा आप RBI के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद बैंक के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. साथ ही आपको कोई पैसा भी नहीं भरना पड़ेगा. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now