RBI ने बताई 100, 200 और 500 रुपये के असली नोट की पहचान, कहीं आप न खा जाएं धोखा
Indian Currency : जालसाजी व फ्रॉड करने वाले कई लोग नकली नोट के प्रचलन में भी लिप्त पाए जाते हैं। मार्केट में नकली नोट चलने की कई शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आपकी जेब में 100, 200 या 500 का कोई नोट है तो वह नकली हो सकता है। इसके लिए आरबीआई ने असली नोटों की पहचान (bank notes) के लिए गाइडलाइन जारी की हुई है। आपको इन गाइडलाइंस के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है तथा साथ ही सतर्क भी रहना होगा।
My job alarm (RBI Update for indian currency) : जब आपको पता लगे कि आपकी जेब में 100, 200 या फिर 500 का जो नोट है वह नकली है, तो आपकी परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है और माथा पकड़कर बैठ जाने के अलावा कोई चारा नजर नहीं आता। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आरबीआई (RBI News)द्वारा असली नोटों की पहचान के संबंध में जारी की गई गाइडलाइंस (RBI guideline for real notes) को जरूर जान लें। इसके अलावा आप हर समय रुपयों के लेन-देन के समय सतर्क रहें। कई बार एटीएम से भी नकली नोट निकल सकते हैं, क्योंकि जालसाज कई बार यहां तक भी अपना जाल फैलाने में कामयाब हो जाते हैं। आपको असली (asali note ki pahchan)और नकली नोट की पहचान के लिए इस खबर में आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
नोटबंदी के बाद बढ़ी समस्या
RBI समय-समय पर नकली व असली नोटों की पहचान के लिए गाइडलाइन (RBI Guidelines for fake and real notes)जारी करता रहता है। अनुमान है कि नोटबंदी के बाद से बाजार में नकली नोटों का कारोबार ज्यादा फैला है। हालांकि नोट की सिक्योरिटी को आरबीआई सतर्क करता रहता है। कुछ समय पहले भी नोट की सिक्योरिटी को लेकर RBI ने सतर्क किया था। वार्षिक रिपोर्ट में आरबीआई (Reserve bank of india)ने बताया है कि वर्ष 2020-21 में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रचलन में आए नकली नोट पकड़े जा चुके हैं। खास बात यह है कि इनमें सबसे अधिक नकली नोट 100 रुपये के हैं। अक्सर लोग 500 रुपये के नोटों में नकली होने की संभावना ज्यादा समझते हैं, लेकिन यहां मामला बिल्कुल उलट है। 100 के भी अनेक नोट नकली मिले हैं। ये एक करोड़ रुपये से अधिक के मूल्य के नोट पकड़े गए हैं। इससे बचाव के लिए आप नीचे दिए गए तरीके से 100 रुपये के असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं।
ऐसे करें असली व नकली नोट की पहचान
100 रुपये के असली नए नोट पर सामने वाले दोनों हिस्सों पर देवनागरी में 100 लिखा हुआ मिलेगा। नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर और साथ ही RBI, भारत, INDIA और 100 छोटे अक्षरों में अंकित किए गए हैं। बता दें कि दृष्टिबाधित लोगों के लिए नोटों पर आइडेंटिफिकेशन मार्क इंटैग्लियो में प्रिंटेड (Intaglio printing) होता है। 100 रुपये या उससे अधिक मूल्य के नोट पर रिजर्व बैंक की सील लगी होती है। इन पर गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज छपा हुआ होता है। इसके अलावा आपको असली नोट पर अशोक स्तंभ, आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर हर हाल में मिलेंगे।
इन नोटों पर स्याही बदलती है अपना रंग
200, 500 और 2000 रुपये (2000 rupees update)के असली नोटों की खासियत यह होती है कि इन नोटों पर इनका मूल्य एक रंग बदलने वाली विशेष प्रकार की स्याही से लिखा जाता है। जब नोट को समतल जगह पर रखकर देखा जाए तो इन अंकों का रंग हरा दिखता है। जब इन्हें थोड़ा घुमाया फिराया जाए तो यह नीले रंग में चमकता हुआ व बदला हुआ दिखाई देता है।
500 के नोट की ऐसे करें पहचान
500 के नए नोट की पुराने नोट से तुलना करने पर पाते हैं कि महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन उससे कुछ अलग है। नोट को हल्का मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर तुरंत हरे से नीले में बदल जाता है। एक और ध्यान देने की बात यह है कि 500 के पुराने नोट (asali aur nakli note ki pahchan kaise kren) पर गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो बायीं और था जबकि नए नोटों में यह दाहिनी तरफ है। यहां महात्मा गांधी की तस्वीर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी है।
500 के नए नोट पर स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो आपको देखने को मिलता है। बता दें कि नोटबंदी से पहले 1000 रुपये के और 500 रुपये के नोट प्रचलन में थे, लेकिन 1000 रुपये के नोट को बिल्कुल बंद कर दिया है, जबकि 500 का नोट फिर से प्रचलन में लाया गया। इनकी नए सिरे से छपाई की गई। इसके साथ ही 2000 का नोट भी जारी किया गया लेकिन इसे अब बंद कर दिया गया है।
10, 20 और 50 के नोटों की ऐसे करें पहचान
इसी तरह से आरबीआई (RBI indtructions for real and fake notes)ने 10, 20, और 50 के नोटों को लेकर भी गाईडलाइन जारी की हुई है। इन नोटों पर फ्रंट में सिल्वर रंग की मशीन रिडेबल सुरक्षा धागा है। यह धागा अल्ट्रावायलेट प्रकाश में रखने पर पीला दिखेगा और लाइट के विपरीत रखने पर सीधी रेखा के रूप में प्रतीत होता है। ऐसे में आप असली व नकली नोटों की पहचान करके खुद को चूना लगने से बचा सकते हैं।