My job alarm

RBI ने बताया 10 रुपये के सिक्के का पूरा सच, जारी की गाइडलाइन

RBI -  आरबीआई की ओर से आए दिन 10 रुपये के सिक्के की पहचान से जुड़ी जानकारी को लेकर नोटिफकेशन जारी किया जाता है। फिर भी लोगों के बीच 10 रुपये सिक्के को लेकर कन्फ्यूजन रहता है। दस रुपये के सिक्के को लेकर लोगों ने अपनी ही थ्योरी बना ली है। लोगों का मानना है कि जिस सिक्के में 10 लाइन है, वे सिक्के असली है.... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है दस रुपये के सिक्के का पूरा सच।

 | 
RBI ने बताया 10 रुपये के सिक्के का पूरा सच, जारी की गाइडलाइन

My job alarm - 10 Rupees Coin:  दस रुपए के सिक्के को लेकर पिछले काफी दिनों से लोगों में कन्फ्यूजन चल रहा हैं, इसे लेकर सरकार और आरबीआई (Reserve Bank of India) समय-समय पर अलर्ट करते रहते हैं, लेकिन आज भी बाजार में कई जगह इस कन्फ्यूजन के कारण 10 रुपए के सिक्के को लेने से दुकानदार मना कर देते हैं। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते हैं कि असली और नकली सिक्के (Real and fake Coins) में क्या अंतर होता है और आप इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं।

क्या 10 लाइन वाला सिक्का है असली?

दस रुपये के सिक्के को लेकर लोगों ने अपनी ही थ्योरी बना ली है। लोगों का मानना है कि जिस सिक्के में 10 लाइन है, वे सिक्के असली है, जबकि जिस सिक्के में 15 लाइन हो, वे सिक्के नकली है।

सभी सिक्के वैलिड हैं-

आरबीआई के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी विभिन्न आकार और डिजाइन के 10 रुपए के सिक्के वैध मुद्रा हैं, कानूनी निविदा के रूप मे इनका सभी लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

RBI ने खुद बताया ये सच-

आरबीआई पहले भी कई बार इस बात को लेकर कन्फ्यूजन दूर कर चुका हैं, सेंट्रेल बैंक ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोट डाला हुआ हैं, जिसमें 14 तरह के डिजाइन का सिक्कों का जिक्र किया गया हैं। वहीं एक IVRS टोल फ्री नंबर भी हैं, जिसमें 10 रुपए के सिक्के से संबंधित जानकारी दी जाती हैं, आरबीआई ने कहा की मार्केट में कई तरह के 10 रु के सिक्के मौजूद है। इसलिए सभी सिक्के ठीक है। बता दें कि 10 रुपये का का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैं।

टोल फ्री नंबर से करें असली सिक्के का पता-

RBI ने सिक्के की पहचान से जुड़ी क्न्फ्यूजन दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। आप आरबीआई के टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) 1440 पर कॉल करके सिक्के के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। कॉल के जरिए आपको 10 रुपये सिक्के की सारी जानकारी दी जाएगी। रिजर्व बैंक का कहना है कि देश में 10 रुपए कीमत के 14 प्रकार के सिक्के प्रचलित हैं। इन्हें स्वीकार करना सभी के लिए बाध्यकारी है। संदेह होने पर टोल फ्री नंबर डायल कर शंका दूर कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now