RBI ने पहली बार छापा इतने रुपये का नोट, जानिये किसकी लगी थी तस्वीर
My job alarm - (Reserve Bank Of India) हर देश की करेंसी अपना इतिहास बयां करती है। कई देशों के नोटों पर उनके महान नेताओं या संस्थापकों की तस्वीरें हैं। ये देश इस तरह अपने नेताओं को सम्मान देते हैं। अगर हम अब अपने देश की करंसी की बात करें तो हमारी मुद्रा पर गांधी जी की फोटो लगी होती हैं। लेकिन आपको बता दें कि पहले दिन से ही हमारे देश के नोटों पर आरबीआई ने गांधी जी की फोटो (First Indian Currency) नहीं लगाई गई थी। वास्तविकता यह है कि आजादी मिलने के बाद शुरुआत में करेंसी नोटों पर गांधी जी की फोटो छापने का प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था। लंबे समय बाद राष्ट्रपिता गांधी जी हमारे करेंसी नोटों की शोभा बढ़ाने लगे।
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय करेंसी के रंगों और डिजाइन में काफी बदलाव हुआ है। युं तो हमेशा से ही भारत में नकदी लेन-देन की प्रधानता रही हैं। हालांकि अब लोग डिजिटल पेमेंट को ज्यादा प्रधानता देने लगे हैं। लेकिन फिर (Indian Rupees) भी कैश में लेनदेन वालों की तादाद अब भी हैं। हम सभी हर दिन नोटों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या ये पता है कि भारतीय (Currency Note Press in Nashik) रिजर्व बैंक ने पहली नोट कितने रुपये की छापी थी। देश में मौजूदा समय में 2000, 500, 200, 100, 50, 20, 10, 5, 2 और 1 रुपये के नोट चलन में हैं। एक हजार के नोट 2016 में हुई नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो गए थे।
आपको जानकार हैरानी होगी कि एक समय था जब 5,000 और 10,000 रुपये के नोट भी भारत की वित्तीय व्यवस्था का (First Indian Note) हिस्सा थे। 10 हजार का नोट तो भारत में 40 साल तक चला। लेकिन, वक्त के साथ इसे भी विदाई लेनी ही पड़ी।
नोट छापने का नियम -
रिजर्व बैंक ने साल 1956 में करेंसी नोट छापने के लिए मिनिमम रिजर्व सिस्टम के तहत करेंसी को छापा था। इस नियम के मुताबिक (Mahatma gandhi) करेंसी नोट प्रिंटिंग के विरुद्ध न्यूनतम 200 करोड रुपए का रिजर्व हमेशा रखना जरूरी है। इसके बाद ही रिजर्व बैंक करेंसी नोट प्रिंट आउट कर सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना (Establishment of Reserve Bank of India) 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी। मतलब आजादी से पहले देश में रिजर्व बैंक की नींव पड़ चुकी थी।
पहली नोट किसकी फोटो -
आजादी से पहले देश में रिजर्व बैंक की नींव पड़ चुकी थी। 1935 में स्थापना के तीन साल बाद साल 1938 की जनवरी में आरबीआई ने पहली बार 5 रुपये का करेंसी नोट जारी किया था। बता दें कि इस नोट (RBI Governor) पर ‘किंग जॉर्ज VI’ की तस्वीर प्रिंट हुई थी। मतलब आजादी से 9 साल पहले रिजर्व बैंक ने अपनी पहली करेंसी जारी की थी। इसके बाद 10 रुपये के नोट, मार्च में 100 रुपये के नोट और जून में 1,000 रुपये और 10,000 रुपये के करेंसी नोट जारी किए थे।
आजादी के बाद का पहला भारतीय रुपया -
आजाद भारत ने पहला करेंसी नोट 1 रुपया रिजर्व बैंक द्वारा साल 1949 में जारी किया गया था। साल 1947 तक रिजर्व बैंक द्वारा जारी नोटों पर ब्रिटिश किंग जॉर्ज की तस्वीर छपती थी। रिजर्व बैंक ने पहली बार साल 1969 में स्मरण के तौर पर गांधी जी की तस्वीर वाले 100 रुपये के नोट जारी किए थे।
आप जानते हैं कि भारतीय मुद्रा यानी करेंसी का नाम भारतीय रुपया (INR) है। 100 पैसे का एक भारतीय रुपया होता है। भारतीय रुपये का प्रतीक ‘₹’ है। ये डिजाइन देवनागरी अक्षर (र) से प्रेरित है। इससे पहले हम रुपया के प्रीतक के तौर पर रु. लिखा करते थे।