2 हजार के नोट के बाद 100 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट
RBI - अगर आपके पास 100 रुपये के नोट है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने दो हजार रुपये के नोट के बाद 100 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2023-24 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं।
My job alarm- देश में नकली नोटों का कारोबार काफी लंबा चौड़ा है और इस बात को आरबीआई (Reserve Bank of India) के आंकड़े साबित कर रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2023-24 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में कुल 2,08,625 नकली नोट पकड़े गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 100 रुपये के नोट हैं. कुल 11073600 रुपये मूल्य के 100 के नोट पकड़े गए हैं.
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने नोटबंदी (Demonetization) के बाद मार्केट में दो हजार और 500 रुपये के नए नोट उतारे थे. इसके बाद 100, 200, 50, 20 और 10 रुपये के नोट भी बाजार में आए.
अगर आपको 100 रुपये के असली और नकली नोट की पहचान करनी है, तो इसके लिए ये आसान तरीका जान लें...
- सबसे पहला तरीका ये है कि असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा है. वहीं नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो (Mahatma Gandhi Photo) लगी है. साथ ही 100 रुपये के असली नोट पर RBI, भारत, INDIA और 100 छोटे अक्षरों में लिखा है.
- इसके अलावा 100 रुपये की पहचान के लिए सीधे हाथ की तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक है और महात्मा गांधी का चित्र, इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क में नजर आएगा.
- 100 रुपये के पुराने वाले नोट पर सामने की तरफ त्रिभुज की आकृति बनी होती है, जिसे आप छूकर आसानी से 100 रुपये की नोट की पहचान कर सकते हैं. इसके अलावा इस नोट पर पीछे की तरफ फूल बना होता है जिसे दूर से देखने पर उसमें पूरा 100 दिखाई देता है.
- 100 रुपये के नए वाले नोट को जब आप मोड़ेंगे तो इसपर लगे तार का रंग बदलेगा. यह हरे नीले रंग का हो जाएगा. इसके अलावा नोट पर 100 का वॉटरमार्क (Watermark) भी है. नोट के पीछे छपाई का वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन, भाषा पैनल, 'रानी की वाव' का चित्र और देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 100 लिखा है.