My job alarm

2 हजार रुपये के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट, जारी की रिपोर्ट

Indian currency Note : हाल ही में आरबीआई की ओर से 2 हजार के नोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दो हजार के नोट (2000 rupee note update)  कुछ समय चलन में आने के बाद ही चलन से बाहर कर दिए गए थे। बता दें कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। अब RBI का इन नोटों को लेकर क्या कहना है आइए जान लें विस्तार से...
 | 
2 हजार रुपये के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट, जारी की रिपोर्ट

My job alarm -  (2000 Rupees Note) भारत में करंसी नोट को छापने और उनके प्रचलन में आने से लेकर चलन से हटाने तक का काम RBI और सरकार के द्वारा मिल कर किया जाता  (RBI update) है। पहले 500 और 1000 के नोट को 2016 में बंद कर दिया गया (demonetization) था फिर 2000 के नोट को प्रचलन में लाया गया। लेकिन ये नोट भी ज्यादा समय नही चले। सरकार द्वारा जल्दी ही चलन से हटाने का निर्णय ले लिया गया है। इन नोटों को बैंकों में वापिय करने का अदेश जारी किया गया। 


भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 2000 रुपए के 98.04 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली (banking system in India) में वापस आ गए हैं और केवल 6,970 करोड़ रुपए के ऐसे नोट जनता के पास हैं। आरबीआई (RBI circular) ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी।


कब किया गया RBI द्वारा ये ऐलान


आरबीआई ने कहा कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 2000 रुपए के बैंक नोट प्रचलन में थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रचलन में शामिल नोटों का मूल्य 31 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने पर 6,970 करोड़ रुपए रह गया था। बता दें कि बयान में ये कहा गया है कि इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपए के 98.04 प्रतिशत नोट वापस आ चुके (Rs 2,000 denomination)  हैं। इन नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।


कब तक कर सकते है नोट वापिस


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब केंद्रीय बैंक (Reserve Bank of India) ने 2000 रुपए के बैंक नोट चलन से बाहर किए (denomination of 2000 note) थे, तब 7 अक्टूबर 2023 तक लोगों को ये सुविधा दी थी कि वह इसे अपने नजदीक की किसी भी बैंक शाखा में जाकर जमा करा सकें। इसके बाद लोगों को आरबीआई के 19 रीजनल ऑफिस और पोस्ट के माध्यम से नोट बदलवाने की सुविधा दी गई।


जानिए क्या है RBI के रीजनल ऑफिस के डिटेल


अगर नोट के चलन से हटाए जाने पर उनके वापिस बैंक को लौटाने की बात करें तो ये 2,000 रुपए के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई 2023 से भी रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिसों में उपलब्ध है। फिर भी 9 अक्टूबर 2023 के बाद इन ऑफिसों पर नोट बदलने (When can notes be exchanged?) को लेकर रश बढ़ा है। लोगों के बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपए के बैंक नोट स्वीकार तब से किए जा रहे हैं।


लोगों देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपए के नोट आरबीआई के कार्यालयों (RBI offices in India) में भेज रहे हैं। यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है। बैंक नोटों को जमा/बदलने का काम आरबीआई के रीजनल ऑफिस (RBI Regional Office) में हो रहा है। ये ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now