500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन
RBI - अगर आपके पास भी 500 रुपये के नोट हैं या फिर आपने अपने घर पर 500 रुपये के नोट की गड्डी रख रखी है तो यह आपके काम की खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिससे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है...
My Job alarm - Fake 500 Rupees Note: आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के बड़े नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया. जिसके बाद देश में में बड़े नोटों के तौर पर 500 रुपये का नोट ही बचा रह गया है, लेकिन खबर यह है कि अब इस 500 रुपये के नोट की भी नकल की जाने लगी है. ऐसी स्थिति में अगर अनजाने में आपके पास भी 500 रुपये का नकली नोट आ गया हो, तो आप क्या करेंगे? आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में...
ATM से भी निकल जाता है 500 रुपये का नकली नोट
आरबीआई 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के तो असली नोट ही जारी करता है, लेकिन धंधेबाज देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की आंख में धूल झोंककर नकली नोट को एटीएम तक भी पहुंचाने में कामयाब हो जा रहे हैं. तभी जब आप एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं, तो अनजाने में 500 रुपये का नकली नोट आपके हाथ में आ जाता है और आपको पता भी नहीं चलता.
अक्सर लोगों को ATM से फटे-पुराने नोट मिल जाते हैं, जिन्हें लेकर उन्हें काफी मुश्किलें भी होती है। RBI की मुताबिक यदि आपके साथ ऐसा कभी भी हो तो तुरंत अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर आप फटे-पुराने नोटों को बदलवा सकते हैं।
सेंट्रल बैंक के मुताबिक ऐसा संभव है कि दो या उससे अधिक बैंक के नोट पर सीरियल नंबर एक जैसे हो। लेकिन इनमे अलग मुद्रण, अलग इनसेट लेटर होता है। इसके अलावा नोटों पर गवर्नर के अलग हस्ताक्षर भी होते हैं।
500 Rupees की पहचान के लिए RBI ने जारी किए गाइडलाइन्स
- महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 500 रुपये के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर हैं.
- नोट के पीछे लाल किला की तस्वीर भी छपी है.
- नोट के पीछे छापी गई लाल किले की तस्वीर देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.
- नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है. नोट में दूसरे डिजाइन और जियोमैट्रिक पैटर्न हैं, जो आगे और पीछे के कलर स्कीम को दिखाता है.
- RBI कहता है कि नोट का साइज 63 मिमी गुणा 150 मिमी है.
कैसे करें 500 रूपये के असली नोट की पहचान-
RBI कहता है कि 500 Rupees के असली नोट पर लिखा गया ‘500’ का अंक ट्रांसपैरेंट होगा.
- इसके अलावा, 500 रुपये मूल्यवर्ग के नोट पर लेटेंट इमेज होगा.
- 500 रुपये के नोट पर देवनागरी लिपि में उसका मूल्यवर्ग अंक शब्दों में लिखा होगा.
- 500 रुपये नोट के बीचोंबीच महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होगी.
- 500 रुपये के नोट पर बहुत ही छोटे हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा.
- कलर बदलने वाले विंडो में सिक्योरिटी थ्रेड दिया गया है, जिस पर देवनागरी यानी हिंदी में भारत और आरबीआई लिखा मिलेगा.
- नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड रंग हरे से नीले रंग में बदल जाता है.