RBI करने जा रहा नया सिस्टम शुरू, खटाखट मिलेगा लोन
Easy Loan Peocess : आजकल के सिस्टम के अनुसार लोन लेने में काफी लंबा समय लग जाता है। इसकी प्रक्रिया भी जटिल है। बैंक कई तरह की जांच लोन लेने वाले के संबंध में करता है। ऐसे में जरूरत के समय पैसा मिलने में देरी हो जाती है। इस समस्या से लोन ग्राहकों को अब छुटकारा मिलने वाला है। RBI अब नया सिस्टम शुरू करने जा रहा है। आइये जानते हैं इस बारे में पूरा अपडेट।
My job alarm (ब्यूरो)। लोन लेने का प्लान बना रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही आरबीआई की ओर से लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। इस दिशा में प्रयास जारी हैं। आरबीआई ULI यानी यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (Unified Lending Interface) सेवा शुरू करने करने जा रहा है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद आपको लोन फटाफट मिल सकेगा।
आरबीआई गवर्नर ने यह किया क्लियर
UPI ने लोगों के लेन-देन के कार्य को बेहद आसान बना दिया है। इससे चुटकी में पैसा इधर से उधर भेजा जा सकता है। ठीक इसी तर्ज पर अब आरबीआई लोन लेने वालों के लिए ULI सिस्टम तैयार करने में लगा है। इस बारे में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि यूपीआई की तर्ज पर जल्द ही यूएलआई नाम से नई सेवा शुरू की जाएगी। इससे विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों और जिन्हें कम लोन (RBI Launch Unified Lending Interface) की जरूरत है, उन्हें आसानी से तथा जल्दी लोन मिल सकेगा।
पिछले साल शुरू किया था पायलट प्रोजेक्ट
सूचनाओं व रिपोर्ट्स के अनुसार बैंक लोन लेने की प्रक्रिया यानी लोन संबंधी कार्य को आसान बनाने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर 'यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस' (Unified Lending Interface) शुरू करेगा। यहां पर बता दें कि आरबीआई ने पिछले साल फ्रिक्शनलेस क्रेडिट नाम से एक पायलट प्रोजेक्ट (Frictionless Credit Project) शुरू किया था। इसके सफल नतीजों को देखते हुए जल्द ही देशभर में इन सेवाओं को शुरू किया जा सकता है।
ऐसे संभव हो सकेगा जल्दी लोन लेना
यूएलआई भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के सफर में अहम भूमिका निभाने जा रहा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि जेएएम, यूपीआई, यूएलआई, सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी धीरे-धीरे (ULI System Kab Suru Hoga) जारी की जा रही हैं। यह भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को और आगे बढ़ाएगा। इससे विभिन्न शाखाओं के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिसके चलते बिना किसी दस्तावेज के कुछ ही समय में लोन देना संभव हो जाएगा।
ULI ऐसे करेगा काम
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि ULI के तहत कई तरह के रिकॉर्ड एकत्रित हो सकेंगे। यह सिस्टम भूमि रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण डिजिटल सूचनाओं के आधार पर काम करेगा। यह हर किसी के संबंध में किए जाने की योजना है। इसके सफल होते ही लोन (Loan Process)स्वीकृति प्रक्रिया सरल हो जाएगी। शक्तिकांत दास ने बताया कि इस सिस्टम के तहत लोन पाने के लिए किसी तरह के डॉक्युमेंटेशन की जरूरत नहीं होगी। संभावना है कि इससे मुख्य रूप से MSME और कृषि लोन जारी करने में तेजी आएगी।
लोन की छोटी राशि हो सकेगी जल्द स्वीकृत
आरबीआई (Reserve Bank Of India) की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस व्यवस्था के लागू होने से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और छोटी रकम के लोन लेने वाले लोगों को राहत मिलेगी। आरबीआई (RBI News) ने पिछले साल अगस्त माह में फ्रिक्शनलेस क्रेडिट (Frictionless Credit Project) नाम से एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। इसके सकारात्मक परिणाम रहे थे। इस सफलता को देखते हुए अब यूएलआई लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। यह डिजिटल इंफ्रा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि भी होगी।