My job alarm

RBI ने कर दी इन लोगों की मौज, अब कम ब्याज पर पहले से ज्यादा मिलेगा लोन

Collateral Free Agri Loan : सरकार किसानों के लिए कई नई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के चलते लोगों में खेती-किसानी को लेकर जागरूकता काफी बढ़ी है। अब ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने देशभर के किसानों को (Loan for farmers) नए साल से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है। दरअसल, आरबीआई ने किसानों को आसानी से लोन मिलने के रास्ते खोल दिए हैं। अगर आप भी एक किसान हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद है।  

 | 
RBI ने कर दी इन लोगों की मौज, अब कम ब्याज पर पहले से ज्यादा मिलेगा लोन

My job alarm - (RBI Loan news): भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों को राहत देने के लिए खास ऐलान किया है। अब देश के छोटे किसान पहले से ज्यादा लोन (Collateral Loan kaise milega) बेहद आसानी से पा सकते हैं। वैसे तो सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिससे किसानों को आसानी से लोन मिल जाता है। ऐसे ही किसानों को खेती के लिए को-लैटरल फ्री लोन (collateral free loan) के तहत लोन दिया जाता है जिसकी सरकार ने लिमिट बढा दी है। अब किसान बिना कुछ गिरवी रखे बैंक से लाखों रुपये का लोन ले सकेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में।

जानिए क्यों हैं कोलैटरल लोन की जरूरत-

कई किसानों के पास इतनी पूंजी नहीं होती जिससे कि वो अपने खेती को आराम से कर सकें।पहले इस लोन की लिमिट 1.60 लाख थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इसके लिए कोलैटरल लोन (Collateral Loan )की शुरुआत की गई थी। कई बार किसानों के पास बैंकों में गिरवी रखने के लिए भी कुछ नहीं होता है जिस वजह से बैंक उन्‍हें लोन देने में भी आना-कानी करते हैं। तब कोलैटरल लोन (Collateral Free Agri Loan ki limit) काम आता है। किसानों की स्थिति को देखते हुए आरबीआई (RBI) ने कोलैटरल लोन की शुरुआत की थी, ताकि बिना कुछ भी गिरवी रखे किसानों को लोन मिल सके।


इन कामों के लिए आसानी से मिल जाएगा कोलैटरल लोन- 


इस Loan को प्राप्त करने के लिए कुछ नियम हैं, जैसे कि किसानों को फसल बोने और बीज खरीदने के लिए लोन मिल जाएगा। इसके अलावा किसानों को फॉर्म बनाने यानी सब्‍जी या फल की खेती करने के लिए भी लोन (agricultural loan) आसानी से मिल जाएगा।

जमीन खरीदने के लिए भी मिलता है यह लोन

अगर कोई किसान खेती के लिए जमीन खरीदना चाहते हैं तो भी कोलैटरल लोन (Collateral Loan) आसानी से मिल जाएगा। अगर आप दूध, अंडे, मांस या ऊन के लिए पशुपालन करना चाहते हैं तो भी आपको कोलैटरल लोन (how farmers get Collateral Free Agri Loan) मिल जाएगा। फसलों को स्टोर करके रखने के लिए गोदाम बनाने का लोन भी बैंक देते हैं। इतना ही नहीं अगर सोलर पॉवर प्रोजेक्‍ट लगाना चाहते हैं तो भी लोन मिल जाएगा।

ब्याज पर मिलेगी इतने प्रतिशत की सब्सिडी -

इस लोन को लेने के कई फायदे हैं। किसानों को कोलैटरल फ्री लोन(How do farmers get collateral free loans) देने के साथ ब्‍याज में छूट भी मिलती है। इस लोन में ब्याज भी ज्यादा नहीं होता है, वैसे तो इस तरह के लोन पर ब्‍याज 7 प्रतिशत (how much interest on Collateral Free Agri Loan )रहता है, लेकिन अगर किसान समय से पहले इस लोन को चुका देते हैं तो उन्‍हें बैंक की ओर से 3 प्रतिशत की सब्सिडी (subsidy on Collateral Loan)दी जाती है। समय से पहले लोन का भुगतान करने पर उनका प्रभावी ब्‍याज दर महज 4 प्रतिशत रह जाता है। इन सब चीजों को जानने के बाद तो कोलैटरल लोन के जरिये किसानों को दोगुना फायदा मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now