My job alarm

RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट, एक से अधिक अकाउंट होने पर जानिये कितना लगेगा जुर्माना

Penalty For Multiple Bank Accounts : आज के समय में हर किसी का बैंक में अकाउंट तो होता ही है और सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए कई बार लोग बैंकों में एक से ज्यादा खाता खुलवाते हैं। अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो ये खबर जाननी आपके लिए बेहद (RBI guideline) जरूरी है। दरअसल, कई दिनों से एक खबर सामने आ रही है कि एक से अधिक बैंक खाता रखने पर बैंक खाताधारकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में।

 | 
RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट, एक से अधिक अकाउंट होने पर जानिये कितना लगेगा जुर्माना

My job alarm - (multiple bank accounts): देशभर में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास बैंक में एक से अधिक अकाउंट्स हैं। अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट (ek se jyada bank account rkhne par kya hoga) हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है कि एक या एक से अधिक बैंकों में अकाउंट रखने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिसे लेकर अकाउंट होल्डर्स के मन में डर बना हुआ है। लेकिन अब PIB ने (PIB fact check) वायरल खबर के बारे में सारी सच्चाई स्पष्ट कर दी है। आइए जानते हैं पीआईबी ने इस बारे में क्या कहा है।

PIBने कर दिया क्लियर

इस वायरल खबर के बारे में PIB ने स्पष्ट कहा है कि कस्टमर्स ऐसी फर्जी खबरों से सतर्क रहें और बिना किसी जांच के किसी ( PIB Clear fake news alert) भी खबर पर विश्वास न करें। ऐसी कोई भी खबरें आती हैं तो वो केवल भ्रम फैलाने का काम करती हैं। इस जुर्माने वाली खबर के बारे में RBI या किसी अन्य सरकारी एजेंसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है, जो कई बैंक खातों पर जुर्माना लगाने की पुष्टि करता हो। इसलिए अगर आप कई बैंकों में खाता(Bank account) रखते हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। यह खबर पूरी तरह से अफवाह ही है।


एक से ज्‍यादा खाते खोलने पर कोई पाबंदी नहीं


रिपार्टस के अनुसार भारत में, कोई भी व्यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है। एक बैंक में सिर्फ एक ही अकाउंट खोला जा सकता है। हालांकि अन्य बैंकों में भी खाता खुलवा सकता है। बता दें कि सेविंग अकाउंट (Saving Account ke rules) में पैसे रखने की कोई लिमिट नहीं है। लेकिन अगर आप अपने अकाउंट में एक वित्त वर्ष में 10 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट जमा करते हैं, तो इस बारे में आपसे इनकम टैक्स विभाग की ओर से पूछताछ की जा सकती है।

सेविंग अकाउंट में पैसा जमा कराने पर कानून


नियम के अनुसार एक सेविंग अकाउंट में कोई भारतीय कितना भी पैसा जमा कर सकता है, क्योंकि Saving Account में खाते में पैसा जमा कराने पर आयकर कानून या बैंकिंग रेगुलेशन्‍स में कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।लेकिन बैंक के सेविंग अकाउंट पर जो राशि रखी जाती है, उस पर जो ब्याज बनता है, उस पर बैंक अकाउंट होल्‍डर को TAX का भुगतान करना होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now