My job alarm

RBI गवर्नर को एक महीने की मिलती है इतनी सैलरी, जानिये कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं

RBI Governor salary : देश में नोट छापने से लेकर उसे जारी करने तक का काम भारत के केंद्रीय बैंक के गर्वनर द्वारा किया जाता है। अब लोगों को मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतने महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने वाले गर्वनर की सेलरी कितनी होती होगी और इतना ही नही  इसके अलावा ये भी सवाल होगा कि सैलरी के अलावा इन्हे और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती होंगी। तो आइए नीचे खबर में विस्तार से जान लें कि भारत के केंद्रीय बैंक के गर्वनर की कितनी होती है सैलरी और क्या-क्या मिलती है सुविधाएं...
 
 | 
RBI गवर्नर को एक महीने की मिलती है इतनी सैलरी, जानिये कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं

My job alarm -  RBI Governor salary and facilities : देश में नोट छापने का काम भारत के केंद्रीय बैंक के गर्वनर की देख रेख और उसके हस्ताक्षर के साथ ही होता है। उनके हस्ताक्षर के बिना कोई नोट पारित नही होता है। इसके अलावा देश के सभी बैंको के सुचारू रूप से संचालन के लिए आरबीआई ही नियम और कानून (RBI rules and guidelines) तय करता है जिसका पालन देश के बाकी बैंकों को करना होता है।

आरबीआई (RBI) में सबसे बड़ा पद गवर्नर का होता है। अब बात करते है इस पद की नियुक्ति की तो आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति (appointment of rbi governor) रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा की जाती है। 
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि भारत के करेंसी नोट (currency notes of india) पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं।

आपको इस बात की जानकारी होना बेहद आवश्यक है कि आरबीआई की स्थापना के बाद से अब तक 25 गवर्नर नियुक्त किए जा चुके हैं। इसके कार्यकाल के बारे में बता दें कि आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल (RBI Governor's tenure) 5 साल का होता है। हालांकि इसे 5 साल से अधिक बढ़ाया जा सकता है। कई लोग जानना चाह रहे होंगे कि आरबीआई गवर्नर बनने की योग्यता क्या होती है, चयन प्रक्रिया (rbi governer selection process), सैलरी और सुविधाएं क्या क्या मिलती हैं। आज हम लोग यही सब बातें जानेंगे।


अब बात जब आरबीआई गवर्नर पद (RBI Governor post) की हो रही है तो ये कोई छोटी मोटी जॉब तो नही है। ये एक हाई-प्रोफाइल जॉब है। इसके लिए व्यक्ति को बैंकिंग और इकोनॉमिक सेक्टर का अच्छा खासा अनुभव होना जरूरी है। जानकारी के अनुसार पहले इस पद पर भारतीय सिविल सेवा अधिकारियों यानी आईएएस की नियुक्ति होती थी।

लेकिन अब ऐसा नही है। अब  ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री वाला कोई भी भारतीय इस पद (who is eligible for rbi governer post) के लिए आवेदन कर सकता है। बशर्ते उसके पास अपेक्षित कार्य अनुभव और करियर की उपलब्धियां हों। इकोनॉमिक्स में डिग्री हो तो यह इस पद के लिए एक अतिरिक्त लाभ है। 


RBI गवर्नर बनने के लिए क्या-क्या होनी चाहिए योग्यता (elgibility criteria for rbi governer post)
-वो भारत का नागरिक होना चाहिए।
-उम्र 40 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
-बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सेक्टर में कम से कम 20 साल काम का अनुभव होना चाहिए।
– प्रतिष्ठित बैंकिंग, फाइनेंशियल या एकेडमिक इंस्टीट्यूशन में सीनियर पोजिशन पर काम किया होना चाहिए।
-किसी पॉलिटिकल पार्टी से संबद्ध नहीं होना चाहिए।

किन कार्यो का होना चाहिए अनुभव? (experience for rbi governer) 
विश्व बैंक या आईएमएफ में काम का अनुभव।
वित्त मंत्रालय में काम किया होना चाहिए।
बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडस्ट्री में काम का संतोषजनक अनुभव।
किसी बैंक के चेयरमैन या जनरल मैनेजर पद पर काम किया होना चाहिए।
किसी प्रतिष्ठित फाइनेंशियल या बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन में काम का अनुभव होना चाहिए।
जानिए कौन करता है RBI गवर्नर की नियुक्ति (Appointment of RBI Governor)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट (Appointments Committee of Cabinet) करती है। इसके चेयरमैन भारत के प्रधानमंत्री होते हैं। यह समिति उम्मीदवारों की नियुक्ति उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर करती है। इस कमेटी के फैसले के बाद ही भारत के केंद्रीय बैंक के गर्वनर (central bank governor) की नियुक्ति की जाती है। 


रिजर्व बैंक के गवर्नर की सैलरी और सुविधाएं
आप में से अधिकतर लोग ये जरूर जानना चाहते है कि आरबीआई गवर्नर (RBI governer salary) को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है। तो आपको बता दें कि गवर्नर ढ़ाई लाख रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा सरकार की तरफ से घर, गाड़ी, ड्राइवर सहित कई अन्य सुविधांए मिलती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now