2 हजार के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट, अभी भी लोग दबाए बैठे हैं इतने करोड़
My job alarm - Rs 2000 Notes: आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने 19 मई, 2023 को दो हजार रुपये के नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी. उसके बाद जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट थे उन्होंने इन्हें बैंकों में जमा दिया. लेकिन अभी तक भी भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के पास पूरे नोट वापस नहीं पहुंच सके हैं. RBI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दो हजार रुपये के 98 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. चलन से हटाये गए 7,117 करोड़ रुपये मूल्य के नोट लोगों के पास हैं.
कुल 3.56 लाख करोड़ के नोट चलन में थे-
19 मई, 2023 की स्थिति के अनुसार उस समय चलन में दो हजार रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह 30 सितंबर, 2024 को घटकर 7,117 करोड़ रुपये रह गया. केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने बयान में कहा, ‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद दो हजार (Two thousand note) रुपये के 98 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गये हैं.’ 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक की ब्रांच में उपलब्ध थी.
2000 रुपये के बैंक नोट बदलने की सुविधा-
चलन से हटाये गये दो हजार रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक (Resserve bank of India) के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है. आरबीआई के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी दो हजार रुपये के बैंक नोट (Bank Note) स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक (Indian Post) से भी 2,000 रुपये के नोट RBI के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज रहे हैं. यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है.
बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद (Ahemdabad), बेंगलुरु (Bengluru), बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ (Chandigarh), चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद (Hyderabad), जयपुर (jaipur), जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली (New Delhi), पटना (patna) और तिरुवनंतपुरम में हैं. उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किये गये थे.