My job alarm

बैंक लॉकर को लेकर RBI ने बदले नियम, लॉकर लेने से पहले जान लें नए रूल

Bank Locker use: कईं बार कीमती चीजें अपने घर रखना सेफ नहीं होता जिसके चलते लोग कीमती सामान बैंक लॉकर मे रखने के बारे में सोचते हैं। अगर आप भी अपना कुछ कीमती सामान बैंक लॉकर में रखने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाला हैं। दरअसल, आरबीआई ने ये नया रूल बनाया हैं। आइए जानते हैं बैंक लॉकर के नियमों के बारे में डिटेल से...
 
 | 
बैंक लॉकर को लेकर RBI ने बदले नियम, लॉकर लेने से पहले जान लें नए रूल

My job alarm - (Bank locker Rules) जब बात कीमती सामानों को सुरक्षित रखने की होती है तो बैंक लॉकर एक पॉपुलर ऑप्शन होता है। बैंक लॉकर आपकी कीमती चीजों के लिए एक सुरक्षित और नियंत्रित माहौल देता है। तमाम बैंक चाहे वह पब्लिक सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर , कस्टमर्स को लॉकर सुविधा (bank locker insurance) मुहैया कराते हैं। इसके बदले बैंक को निर्धारित शुल्क देने होते हैं। हालांकि इसके कुछ नियम हैं जिनके बारे में जानना आपके हित में है। बैंकों में हाल के समय में नियमों में कुछ बदलाव भी हुए हैं।

 


भारत में फिलहाल केवल 60 लाख बैंक लॉकर हैं। लॉकर सर्विसेस मुहैया करवाने वाली कंपनी 2030 तक पहुंचते-पहुंचते पूरे देश में छह करोड़ लोग ऐसे होंगे जिन्हें लॉकर की सुविधा चाहिए हो सकती है। बैंक लॉकरों की संख्या और लोगों की बढ़ती जरूरत के बीच इस रिपोर्ट के मुताबिक अभी काफी अंतर है। यदि आप भी अपने गहनों, दस्तावेजों या अन्य कीमती सामानों को (best bank locker) लॉकर में रखने की सोच रही हैं या रखती हैं तो आपको कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए ताकि (Bank Locker Rules) किसी तरह के नुकसान में न रहें।

जैसे कि ऐसे कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि अगर कीमती सामान रखा है और वह बैंक से चोरी हो जाए या कुछ गड़बड़ हो जाए तो क्या अब उन्हें उनका कीमती (Reserve Bank of India RBI) सामान मिलेगा? तो आइए आज जानते हैं कि बैंक लॉकर के क्या नियम हैं और अगर बैंक लॉकर से कुछ चीजें गायब हो जाएं तो क्या होगा? इन सारे सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं।


अगर आपका बैंक लॉकर से सामान गायब हो जाए?
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक लॉकर को लेकर कई नियम बदले हैं। नए नियम के मुताबिक, अगर कोई बैंक ग्राहक अपना सामान बैंक लॉकर में रखता है और वह सामान खराब हो जाता है तो ग्राहकों को (what is bank locker) चिंता करने की जरूरत नहीं है। सामान खराब होने पर बैंक जिम्मेदार होगा। अगर सामान खराब हो जाता है या चोरी हो जाता है तो बैंक को मुआवजा देना होगा। अगर बैंक में आग लगने से सामान नष्ट हो जाए तो भी बैंक पूरे नुकसान की भरपाई करेगा। 


लॉकर में रखे सामान का इंश्योरेंस ऑफर -
ज्यादातर बैंक, लॉकर की सेफ्टी के साथ-साथ लॉकर में रखे सामानों (Bank Locker tips) के इंश्योरेंस भी ऑफर करता है। यह इंश्योरेंस चोरी या आग की स्थिति में लॉकर में रखे सामानों की रक्षा करता है। इसलिए इंश्योरेंस कवरेज को अच्छी तरह समझ लें।


एग्रीमेंट है अहम -
अगर आप भी बैंक लॉकर में सामान (Bank loacker RBI) रखने जा रहे हैं तो आपको बैंक लॉकर से जुडे कुछ नियम जरूर पता होना चाहिए। बैंक लॉकर पाने से पहले बैंक के साथ आपको एक एग्रीमेंट साइन करना होता है। यह एग्रीमेंट नॉन-ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर होना चाहिए। इस डॉक्यूमेंट में जरूरी शर्तें होती हैं। इसे आपको अच्छी तरह पढ़नी चाहिए। एग्रीमेंट में लॉकर एक्सेस की प्रक्रिया, एक्सेस टाइम और पहचान होने चाहिए। लॉकर कब तक वैलिड है, यह भी होना चाहिए।


कैसे लें बैंक लॉकर की सुविधा?
बैंक लॉकर की सुविधा से तो काफी लोग परिचित होते हैं लेकिन बैंक लॉकर की सुविधा कैसे ले सकते हैं इस बारे में सबको जानकारी नहीं होती। बता दें कि इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक जाना होगा। जहां आपको अपना लॉकर (RBI New Guidelines Bank Locker) लेने के लिए बैंक में एक आवेदन जमा करना होगा लेकिन इसके साथ बैंक का एक रूल यह भी हैं कि बैंक में  "पहले आओ पहले पाओ"। अगर आपका नाम बैंक की वेटिंग लिस्ट में आता है तो आपको लॉकर दिया जाएगा है। इसके लिए आपसे सालाना आधार पर कुछ किराया लिया जाता है यानी आप जो लॉकर लेंगे उसकी फीस आपको चुकानी होगी।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now